Edited By Kuldeep, Updated: 17 Mar, 2025 04:16 PM

आदि हिमानी चामुंडा के कपाट खोलने को लेकर मंदिर प्रशासन की एक टीम सोमवार को मंदिर के लिए रवाना हो गई है। इसके साथ ही अब त्रियूंड ट्रैक के रूटीन तौर के तौर पर पर्यटकों के लिए खोलने का इंतजार किया जा रहा है।
धर्मशाला (विवेक): आदि हिमानी चामुंडा के कपाट खोलने को लेकर मंदिर प्रशासन की एक टीम सोमवार को मंदिर के लिए रवाना हो गई है। इसके साथ ही अब त्रियूंड ट्रैक के रूटीन तौर के तौर पर पर्यटकों के लिए खोलने का इंतजार किया जा रहा है। रूटीन तौर पर त्रियूंड को पर्यटकों की आवाजाही के लिए अधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। हालांकि वन विभाग द्वारा ट्रैक के खुलने के बाद व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के धौलाधार रेंज में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर ट्रैकिंग गतिविधियों को जिला प्रशासन के आदेशाें पर अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया था।
ये आदेश क्षेत्र की कठोर स्थलाकृति तथा शीतकालीन हिमपात से जुड़े खतरों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया था। निर्देश के अनुसार करेरी, त्रियूंड और आदि हिमानी चामुंडा जैसे कम ऊंचाई वाले मार्गों पर ट्रैकिंग के लिए पहले पुलिस प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक की गई थी। अब सोमवार से आदि हिमानी चामुंडा ट्रैक के तहत आते मंदिर के कपाट खोलने के लिए टीम रवाना हो गई है, जबकि अब त्रियूंड ट्रैक को सामान्य तौर पर पर्यटकों के लिए खाेलने के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है।
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट खोलने के लिए सोमवार को टीम रवाना हो गई है। यह टीम मंदिर में जाकर मंदिर कपाट को दर्शनों के लिए खोल देगी। डीएफओ वन विभाग धर्मशाला दिनेश शर्मा का कहना है कि त्रियूंड ट्रैक को रूटीन तौर पर खोलने के लिए अभी अधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। हालांकि विभाग ने अधिसूचना के बाद यहां ट्रैकिंग के लिए जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए व्यवस्था सुचारू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।