Edited By Kuldeep, Updated: 17 Mar, 2025 07:10 PM

हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा बीते 2 मार्च को आयोजित हुई थी। इस प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार अब 30 मार्च से शुरू होने जा रही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा बीते 2 मार्च को आयोजित हुई थी। इस प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार अब 30 मार्च से शुरू होने जा रही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए 425 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। अब जल्द इन उम्मीदवारों के रोल नंबर व अन्य जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। इन उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शीघ्र जारी करेगा। यह परीक्षा 21 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा के शैड्यूल की संशोधित समय सारिणी भी जारी कर दी है। यह पेपर अब सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे। डेटशीट के अनुसार सिविल लॉ-1 विषय का पेपर 30 मार्च को होगा, जबकि सिविल लॉ-2 का पेपर 31 मार्च को, क्रिमिनल लॉ का पेपर 1 अप्रैल को, इंगलिश कॉम्पजिशन का पेपर 2 अप्रैल को और हिन्दी भाषा विषय का पेपर 3 अप्रैल को होगा। पेपर के दिन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। यानी कि प्रत्येक पेपर के दिन उम्मीदवारों को सुबह 10.30 बजे तक केंद्र में प्रवेश करना होगा। इसके बाद केंद्र के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा के अंक, कट ऑफ मार्क्स लोक सेवा आयोग की वैबसाइट पर परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल परिणाम घोषित होने पर अपलोड किए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए हालांकि 17922 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से 9401 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। लोक सेवा आयोग के अवर सचिव भूतेश्वर चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया है।