कुल्लू में भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा के साथ होली उत्सव शुरू, पालमपुर में स्थापित होगा IIT का एक्सटैंशन कैंपस, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 02 Feb, 2025 10:44 PM

himachal top 10 news

राज्य में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा। संतोत्सव पर कुल्लू के ढालपुर मैदान में भगवान रघुनाथ जी की भव्य रथयात्रा निकली। सरकार ने आगामी वार्षिक बजट 2025-26 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

हिमाचल डैस्क: राज्य में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा। संतोत्सव पर कुल्लू के ढालपुर मैदान में भगवान रघुनाथ जी की भव्य रथयात्रा निकली। सरकार ने आगामी वार्षिक बजट 2025-26 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश में उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में आईआईटी मंडी अब पालमपुर में लगभग 52 हैक्टेयर भूमि पर अपना विस्तार परिसर (एक्सटैंशन कैंपस) स्थापित करेगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मालरोड पर स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब पर्यटकों के समूह की पुलिस से बहस हो गई और करीब 70 से 80 सैलानी पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर धरने पर बैठ गए। हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने नैशनल गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शिक्षा खंड सुंडला एवं पांगी के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में कार्यरत 2 शिक्षकों  को डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। गुरुग्राम की एक युवती के साथ मनाली में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते खड़ीन में एक बंद उद्योग में दोपहर करीब 1 बजे अचानक आग लग गई।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में फिर लौटेगी बर्फीली बहार, 4 व 5 फरवरी को बर्फबारी और बारिश के आसार
राज्य में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार मध्यरात्रि से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण मंगलवार को बर्फबारी व बारिश के आसार बने हुए हैं।

बसंतोत्सव पर कुल्लू में निकली भगवान रघुनाथ जी की भव्य रथयात्रा, होली उत्सव शुरू
बसंतोत्सव पर कुल्लू के ढालपुर मैदान में भगवान रघुनाथ जी की भव्य रथयात्रा निकली। इस दौरान खूब गुलाल उड़ा और कुल्लू में 40 दिन पहले ही होली का आगाज हो गया। अब होली तक लगातार भगवान रघुनाथ जी को गुलाल चढ़ाया जाएगा। 

विधायकों की प्राथमिकताओं पर सचिवालय में होगा मंथन, 3 व 4 फरवरी को CM सुक्खू करेंगे बैठकें
सरकार ने आगामी वार्षिक बजट 2025-26 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में आगामी बजट में विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए 3 व 4 फरवरी को विधायक प्राथमिकता की बैठकें प्रदेश सचिवालय में होंगी।

पालमपुर में स्थापित होगा IIT का एक्सटैंशन कैंपस, मानव संसाधन मंत्रालय से मिली स्वीकृति
हिमाचल प्रदेश में उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में आईआईटी मंडी अब पालमपुर में लगभग 52 हैक्टेयर भूमि पर अपना विस्तार परिसर (एक्सटैंशन कैंपस) स्थापित करेगा। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से इसे अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 

बसंत पंचमी पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बेटी संग महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस अवसर पर डेरा बाबा रुद्रानंद नारी, ऊना के अधिष्ठाता श्रीश्री 1008 हेमानंद जी महाराज की पावन उपस्थिति रही।

मालरोड पर हो गया विवाद, पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर धरने पर बैठे पर्यटक, जानें क्या है मामला
मालरोड पर स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब पर्यटकों के समूह की पुलिस से बहस हो गई और करीब 70 से 80 सैलानी पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर धरने पर बैठ गए। शाम तक मामला गर्माया रहा और पुलिस सैलानियों को समझने में जुटी रही।

नैशनल गेम्स में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता स्वर्ण पदक
हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने नैशनल गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 38-34 अंकों के करीबी अंतर से हराकर अपने विजय अभियान को बरकरार रखा। 

सुंडला और पांगी के 2 शिक्षकों को मिला डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
शिक्षा खंड सुंडला एवं पांगी के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में मौड़ा एवं कुलाल में बतौर प्राथमिक अध्यापक कार्यरत 2 शिक्षकों युद्धवीर टंडन व सुरेंद्र कुमार को बसंत पंचमी के अवसर पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक सम्मान समारोह में डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

मनाली में गुरुग्राम की युवती के साथ हुई ये घटना, पुलिस ने जीरो FIR के बाद शुरू की जांच
गुरुग्राम की एक युवती के साथ मनाली में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। युवती ने गुरुग्राम के थाना सैक्टर 14 में इस बाबत शिकायत पत्र दिया है। इस पर वहां की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर कुल्लू पुलिस को केस फाइल भेजी है। अब एसपी कार्यालय कुल्लू के निर्देश पर मनाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

परवाणू के खड़ीन में बंद पड़े उद्योग में लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते खड़ीन में एक बंद उद्योग में दोपहर करीब 1 बजे अचानक आग लग गई। इससे यहां मशीनें व अन्य सामान जल गया। इस घटना में लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है। आग लगने से भवन में रखा हुआ सिलैंडर भी फट गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!