HAS का फाइनल परिणाम घोषित, मैरिट सूची में छाए लड़के, भाजपा संगठनात्मक जिलाध्यक्ष चुनाव में राजपूतों का दबदबा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jan, 2025 11:10 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (एचएएस व अन्य पद) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 2 से 6 जनवरी तक आयोजित हुए पर्सनैलिटी टैस्ट के बाद सोमवार काे देर शाम हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मैरिट के आधार पर फाइनल परिणाम घोषित किए।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (एचएएस व अन्य पद) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 2 से 6 जनवरी तक आयोजित हुए पर्सनैलिटी टैस्ट के बाद सोमवार काे देर शाम हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मैरिट के आधार पर फाइनल परिणाम घोषित किए। भाजपा संगठनात्मक जिलाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में राजपूतों का दबदबा रहा है। जिलाध्यक्ष संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के दूसरे दिन शिमला सहित 7 जिलों के अध्यक्षों का चयन किया गया। अब ऊना जिले को छोड़ भाजपा के 17 में से 16 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

HAS का फाइनल परिणाम घोषित, मैरिट सूची में लड़कों का दबदबा, उमेश ने किया टॉप
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (एचएएस व अन्य पद) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 2 से 6 जनवरी तक आयोजित हुए पर्सनैलिटी टैस्ट के बाद सोमवार काे देर शाम हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मैरिट के आधार पर फाइनल परिणाम घोषित किए।

Shimla: भाजपा संगठनात्मक जिलाध्यक्ष चुनाव में राजपूतों का दबदबा, दूसरे दिन 7 जिलाध्यक्ष निर्वाचित
भाजपा संगठनात्मक जिलाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में राजपूतों का दबदबा रहा है। जिलाध्यक्ष संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के दूसरे दिन शिमला सहित 7 जिलों के अध्यक्षों का चयन किया गया। अब ऊना जिले को छोड़ भाजपा के 17 में से 16 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

ठियोग पेयजल आपूर्ति घोटाला : विजीलैंस ने 7 निलंबित अधिकारियों व एक ठेकेदार से की पूछताछ
जिला शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टैंकरों से पेयजल आपूर्ति के नाम पर हुए घोटाले की विजीलैंस ने जांच तेज कर दी है।

Shimla: एचपीयू में विभिन्न कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाएं 6 जून से शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के पीजी सैंटर के लिए अकादमिक सत्र 2025-26 का अवकाश, शिक्षण कार्य, प्रवेश व परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए शैड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2025 शुरू करने के दृष्टिगत विभिन्न कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाएं 6 से 21 जून तक चलेंगी।

Shimla: प्रदेश के 7 जिलों के 92 स्कूल नहीं भेज रहे मिड-डे मील की डे टू डे रिपोर्ट
प्रदेश के 7 जिलों के 92 स्कूल मिड-डे मील की डे टू डे रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा बनाए गए रियल टाइम डेली ऑटोमैटिक रिपोर्टिंग एंड मॉनीटरिंग सिस्टम पर नहीं भेज रहे हैं। इसको लेकर केंद्र ने प्रदेश को आदेश दिए हैं कि समय पर स्कूलों से यह रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करवाएं।

Shimla: एचपीटीडीसी का कार्यालय धर्मशाला शिफ्ट करने की तैयारी  
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने को लेकर प्रदेश सरकार विचार कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एचपीटीडीसी का कार्यालय धर्मशाला शिफ्ट करने को लेकर सभी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है।

Shimla: फर्जी प्रमाण पत्र देकर हासिल की टीजीटी कला की नौकरी, कार्रवाई
सामान्य जाति का होने के बावजूद फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाकर टीजीटी कला की नौकरी हासिल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ नेरवा पुलिस थाना ने मामला दर्ज किया है।

Shimla: बीडीसी सदस्यता के निलंबन के खिलाफ दायर याचिका में राज्य सरकार को नोटिस
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बीडीसी सदस्यता के निलंबन के खिलाफ दायर याचिका में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने पंचायती राज विभाग के सचिव और निदेशक सहित जिलाधीश कांगड़ा से 4 सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है।

Shimla: जेबीटी के 187 पदों की काऊंसलिंग शुरू, पहले दिन इतने अभ्यर्थियोंं ने लिया भाग
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी के दिव्यांग कोटे से 187 पदों को भरने के लिए सोमवार से काऊंसलिंग शुरू कर दी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में यह काऊंसलिंग शुरू की गई।

Shimla: सरकार ने 4 अधिकारियों के किए तबादले, 2 के नियुक्ति आदेश जारी
प्रदेश सरकार ने 2 आईपीएस और 2 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही बिना पद के चल रहे 2 एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!