Shimla: एचपीटीडीसी का कार्यालय धर्मशाला शिफ्ट करने की तैयारी

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jan, 2025 09:46 PM

shimla hptdc dharamshala shift

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने को लेकर प्रदेश सरकार विचार कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एचपीटीडीसी का कार्यालय धर्मशाला शिफ्ट करने को लेकर सभी संभावनाओं को तलाशा जा रहा...

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने को लेकर प्रदेश सरकार विचार कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एचपीटीडीसी का कार्यालय धर्मशाला शिफ्ट करने को लेकर सभी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। सोमवार को एचपीटीडीसी के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कांगड़ा को हिमाचल प्रदेश का टूरिज्म कैपिटल घोषित किया गया है और और यह उपाय जिला कांगड़ा में पर्यटन क्षमता का दोहन करने में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल और एचपीटीडीसी के कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों के कारण निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान उच्चतम 105 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एचपीटीडीसी को आर्थिक तौर पर संपन्न और व्यावहारिक संगठन बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि एचपीटीडीसी 11 प्रमुख संपत्तियों के जीर्णोद्धार व पुनरुद्धार के लिए 250 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है तथा यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। बैठक में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली, विधायक सुदर्शन बबलू, प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मेक माई ट्रिप, क्लीयर ट्रिप आदि अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एचपीटीडीसी के होटलों के कमरों की बुकिंग के लिए मेक माई ट्रिप, क्लीयर ट्रिप आदि अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के रेस्तरां की पहुंच बढ़ाने के लिए स्विगी और जोमैटो के साथ समन्वय करने के भी निर्देश दिए।

एचपीटीडीसी को 5 संपत्तियों में पंचकर्म स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू करने को आयुष विभाग के साथ करना चाहिए समन्वय
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि एचपीटीडीसी को पायलट आधार पर 5 संपत्तियों में पंचकर्म स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू करने के लिए आयुष विभाग के साथ समन्वय करना चाहिए ताकि पर्यटकों को प्रदेश में बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चलेंगे फूड ट्रक
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फूड ट्रक चलेंगे। मुख्यमंत्री ने पर्यटकों को आकर्षित करने वाले तथा अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फूड ट्रक चलाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मनाली में फ्लाइंग डाइनिंग और ग्लास रेस्तरां स्थापित करने पर विचार करने को कहा। उन्होंने आगंतुकों के लिए विविध व्यंजन परोसने के भी निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!