Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jan, 2025 07:07 PM
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी के दिव्यांग कोटे से 187 पदों को भरने के लिए सोमवार से काऊंसलिंग शुरू कर दी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में यह काऊंसलिंग शुरू की गई।
शिमला (ब्यूरो): प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी के दिव्यांग कोटे से 187 पदों को भरने के लिए सोमवार से काऊंसलिंग शुरू कर दी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में यह काऊंसलिंग शुरू की गई। पहले दिन जिला मंडी, लाहौल-स्पीति, किन्नौर एवं कुल्लू के 100 से अधिक अभ्यर्थियोंं ने इसमें भाग लिया। काऊंसलिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई जो देर सायं तक चली। 7 जनवरी यानि मंगलवार को कांगड़ा, हमीरपुर, चम्बा व ऊना तथा 8 जनवरी को जिला शिमला, सिरमौर, सोलन और बिलासपुर के अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे।