Edited By Vijay, Updated: 26 Dec, 2024 10:08 PM
राज्य में नववर्ष के जश्न से पहले एक बार फिर से लोगों सहित पर्यटकों में हिमपात देखने की आस बंध गई है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक नव सत्याग्रह वीरवार को कर्नाटक के वेलगावी में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से करीब 200 कांग्रेस के नेताओं ने...
हिमाचल डैस्क: राज्य में नववर्ष के जश्न से पहले एक बार फिर से लोगों सहित पर्यटकों में हिमपात देखने की आस बंध गई है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक नव सत्याग्रह वीरवार को कर्नाटक के वेलगावी में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से करीब 200 कांग्रेस के नेताओं ने भाग लिया। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर होली-उतराला मार्ग के निर्माण के लिए बजट की मांग की। मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर में 2 सगे भाइयों ने एक ही दिन प्राण त्यागे। बर्फबारी के चलते बंद की गई अटल टनल रोहतांग को फोर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए फिर से बहाल कर दिया गया है। पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर कुंराह स्थित कूड़ा संयंत्र में आग लगने से नगर परिषद चम्बा की मशीनरी आग की भेंट चढ़ गई है। स्पैशल जज जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार की अदालत ने नाबालिग लड़की से दुराचार के आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान खैर के मौछों से भरी एक पिकअप जीप को काबू कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
नववर्ष से पहले फिर बरसेंगे मेघ, 2 दिन भारी बर्फबारी व बारिश का ऑरैंज अलर्ट
राज्य में नववर्ष के जश्न से पहले एक बार फिर से लोगों सहित पर्यटकों में हिमपात देखने की आस बंध गई है। इसकी शुरूआत शुक्रवार से होगी और आगामी 2 दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से न केवल भारी वर्षा व हिमपात का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है, अपितु निचले, मध्य व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति भी देखने को मिल सकती है।
सीएम-डिप्टी सीएम सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिया CWC की बैठक में हिस्सा
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक नव सत्याग्रह वीरवार को कर्नाटक के वेलगावी में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से करीब 200 कांग्रेस के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलीं राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, होली-उतराला मार्ग के लिए मांगा बजट
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की और चम्बा और कांगड़ा जिलाें को जोड़ने वाले सामरिक महत्व के होली-उतराला मार्ग का निर्माण कार्य केन्द्रीय एजैंसी से करने का अनुरोध किया और इस पूरी सड़क परियोजना को केन्द्रीय बजट में प्रावधान करने का अनुरोध किया।
कूड़ा संयंत्र कुंराह में आग की भेंट चढ़ी मशीनरी, 2 करोड़ का नुक्सान
पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर कुंराह स्थित कूड़ा संयंत्र में बीते बुधवार को देर रात आग लग गई। इस घटना में कूड़ा निष्पादन के लिए स्थापित नगर परिषद चम्बा की मशीनरी आग की भेंट चढ़ गई है। इससे नगर परिषद को करीब 2 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।
सुबह बड़े भाई की मौत हुई...और शाम को छोटे भाई ने भी त्याग दिए प्राण
मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर में मार्मिक घटना उस समय पेश आई जब 2 सगे भाइयों ने एक ही दिन प्राण त्यागे। सुबह पहले बड़े भाई का निधन हो गया तो शाम को छोटे भाई ने भी अपने प्राण त्याग दिए। जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बतौर इंस्पैक्टर 57 वर्षीय ज्ञान चंद लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और इसी के चलते वह पिछले सप्ताह छुट्टी लेकर अपने घर टिकरी मुशायरा आए थे।
फोर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए खुली अटल टनल रोहतांग, मनाली में बढ़ी पर्यटकों की आमद
बर्फबारी के चलते बंद की गई अटल टनल रोहतांग को फोर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए फिर से बहाल कर दिया गया है। तीन दिन बाद वीरवार को पर्यटक सोलंगनाला से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचे। हालांकि, सामान्य वाहनों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति मिली, लेकिन फोर व्हील ड्राइव वाहनों में कुछ पर्यटक लाहौल की वादियों तक पहुंचे।
धर्मपुर में अवैध कटान मामले पर घमासान, सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार ने विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्षी दल भाजपा ने मंडी जिला के धर्मपुर में अवैध कटाने मामले की जांच के लिए राजनीतिक मजबूरी में कमेटी बनाई है। भाजपा पेड़ों के इस अवैध कटान पर राजनीति करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच करवा रही है, ताकि तथ्य सबके सामने आ सकें।
सिविल अस्पताल पालमपुर बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान, RKS की बैठक में 81.55 का लाख बजट मंजूर
सिविल अस्पताल पालमपुर को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा। यह बात पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने वीरवार को सिविल अस्पताल पालमपुर की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक के दौरान कही। रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम पालमपुर नेत्रा मैती की अध्यक्षता में किया गया।
नाबालिग लड़की से दुराचार के दोषी को 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
एक अहम फैसले में स्पैशल जज जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार की अदालत ने नाबालिग लड़की से दुराचार के आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पोक्सो एक्ट धारा-4 के तहत दोषी को 20 साल कठोर कारावास और 20 हजार रुपए जुर्माना...
वन विभाग ने नाकाबंदी पर पकड़ी खैर के मौछों से भरी जीप, चालक सहित 3 लोग गिरफ्तार
वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान खैर के मौछों से भरी एक पिकअप जीप को काबू कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन रेंज अधिकारी भदरोआ अभिनव ठाकुर ने बताया कि डीएफओ नूरपुर अमित शर्मा ने निर्देशानुसार बीती रात वन विभाग की एक टीम ने कंडवाल व दूसरी टीम ने इंदौरा-उलैहड़िया सड़क पर नाका लगाया था।