Chamba: कूड़ा संयंत्र कुंराह में आग की भेंट चढ़ी मशीनरी, 2 करोड़ का नुक्सान

Edited By Vijay, Updated: 26 Dec, 2024 09:51 PM

machinery destroyed in fire at garbage plant kunrah loss of rs 2 crore

पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर कुंराह स्थित कूड़ा संयंत्र में बीते बुधवार को देर रात आग लग गई। इस घटना में कूड़ा निष्पादन के लिए स्थापित नगर परिषद चम्बा की मशीनरी आग की भेंट चढ़ गई है। इससे नगर परिषद को करीब 2 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।

चम्बा (काकू चौहान): पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर कुंराह स्थित कूड़ा संयंत्र में बीते बुधवार को देर रात आग लग गई। इस घटना में कूड़ा निष्पादन के लिए स्थापित नगर परिषद चम्बा की मशीनरी आग की भेंट चढ़ गई है। इससे नगर परिषद को करीब 2 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। नगर परिषद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

बुधवार मध्य रात्रि कुंराह में अचानक कूड़े में आग की लपटें उठनी लगीं। आग लगने के बाद फैले धुएं के कारण ऑप्रेटर की आंख खुल गईं। भीषण आग को देख मशीन ऑप्रेटर ने पहले तो वहां से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पनाह ली। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वीरवार दोपहर को भी अग्निशमन केंद्र चम्बा से दूसरी टीम को कुंराह रवाना किया गया, जिसके बाद दोपहर को आग पर काबू पाया जा सका।

उधर, नगर परिषद के ईओ दिलीप कुमार ने बताया कि आग के कारण एक बैस्ट कंपोस्टर, 2 विलिंग इक्यूपमैंट, डीवीआर कैमरा समेत अन्य मशीनी जली है। इससे नगर परिषद को करीब 2 करोड़ रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिनभर उठता रहा विषैला धुआं
कूड़ा संयंत्र में अग्निकांड के बाद दिनभर विषैला धुआं उठता रहा। इससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय पूर्व प्रधान मनोज जसरोटिया, मुन्ना, संजीव, उत्तम, कार्तिक, परमेश व अनूप का आरोप है कि यहां जानबूझ कर कूड़े में आग लगाकर कूडे़ को नष्ट करने का कार्य किया जाता है। इससे विषैला धुआं फैलता है और आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हैरानी की बात है कि कूड़े में आग लगाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!