खेतों में काम करने गया युवक HT लाइन की चपेट में आया, दर्दनाक माैत

Edited By Vijay, Updated: 03 Apr, 2020 08:56 PM

death of youth due to electric shock

पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत लोअर लंबागांव के गांव कुटवल्लाह में करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुटवल्लाह गांव का युवक साहिल सैनी पुत्र जसवंत सिंह शुक्रवार दोपहर बाद अपने पिता व भाई के साथ खेत में काम करने गया हुआ था।

जयसिंहपुर (ब्यूराे): पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत लोअर लंबागांव के गांव कुटवल्लाह में करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुटवल्लाह गांव का युवक साहिल सैनी पुत्र जसवंत सिंह शुक्रवार दोपहर बाद अपने पिता व भाई के साथ खेत में काम करने गया हुआ था। खेतों में सब्जियों की बेलें लगाने के लिए ये लोग तन बना रहे थे। खेत के ऊपर से एचटी लाइन गुजर रही थी। शाम 4 बजे के करीब साहिल ने तन पर लगाने के लिए जैसे ही बांस खड़ा किया तो बांस ऊपर से गुजर रही तारों से जा लगा।

बांस गीला होने के कारण युवक को करंट लग गया। घटना के तुरंत बाद युवक के पिता व भाई उसे टैक्सी द्वारा सीएचसी लम्बागांव ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही थाना लंबागांव के एएसआई गुलशन रांगड़ा, हवलदार रंजीत सिंह व कांस्टेबल अनिल की टीम मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है व शनिवार को पालमपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। थाना प्रभारी रूप लाल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!