पटवारियों के भरे जाएंगे 1,194 पद

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jun, 2020 09:30 PM

shimla patwari recruitment

राजस्व विभाग में पटवारियों के 1,104 पद भरे जाएंगे। इसमें पटवारी (मोहाल) के 932 पद तथा सैटलमैंट डिपार्टमैंट में 262 पदों को भरा जाएगा।

शिमला (ब्यूरो): राजस्व विभाग में पटवारियों के 1,104 पद भरे जाएंगे। इसमें पटवारी (मोहाल) के 932 पद तथा सैटलमैंट डिपार्टमैंट में 262 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से 30 सितम्बर को स्क्रीनिंग टैस्ट होगा, जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बिलासपुर में 31, चम्बा में 68, हमीरपुर में 80, कांगड़ा में 220, किन्नौर में 19, कुल्लू में 42, मंडी में 174, शिमला में 115, सोलन में 62, सिरमौर में 52 और ऊना में 69 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा सैटलमैंट डिपार्टमैंट में सामान्य श्रेणी के लिए 145, एससी के लिए 57, एसटी के लिए 13 और ओबीसी के लिए 47 पद भरे जाएंगे।

6 कानूनगो बने नायब तहसीलदार
राजस्व विभाग में 6 कानूनगो को पदोन्नति देकर नायब तहसीलदार बनने के बाद तैनाती दी गई है। इसमें राम चंद नेगी को उदयपुर, प्रेम सिंह को मकरेरी, मोहन सिंह को मंडी सदर, वेद प्रकाश को थुनाग, गौरी दत्त को निथर और उजागर सिंह को पदोन्नति के बाद निरमंड में नायब तहसीलदार लगाया गया है। राजस्व विभाग में ही लडभड़ोल तहसील में तैनात तहसीलदार प्रवीण कुमार का तबादला जोङ्क्षगद्रनगर किया गया है तथा वहां पर तैनात बचितर सिंह अब लडभड़ोल में अपनी सेवाएं देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!