प्रदेश में फिर शुरू होगी लॉटरी, राज्यपाल के लिए 92 लाख की नई मर्सिडीज बेंज खरीदेगी सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ीं खबरें

Edited By Vijay, Updated: 31 Jul, 2025 11:18 PM

himachal top 10 news

राज्य में वीरवार काे यैलो अलर्ट के बीच में शिमला सहित कुछ हिस्सों में वर्षा का दौर जारी रहा। प्रदेश में एक बार फिर लॉटरी प्रणाली की वापसी होने जा रही है। राज्यपाल के लिए 92 लाख रुपए की नई मर्सिडीज बेंज गाड़ी को खरीदा जाएगा। विधानसभा का मानसून सत्र...

हिमाचल डैस्क: राज्य में वीरवार काे यैलो अलर्ट के बीच में शिमला सहित कुछ हिस्सों में वर्षा का दौर जारी रहा। प्रदेश में एक बार फिर लॉटरी प्रणाली की वापसी होने जा रही है। राज्यपाल के लिए 92 लाख रुपए की नई मर्सिडीज बेंज गाड़ी को खरीदा जाएगा। विधानसभा का मानसून सत्र 18 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित होगा। दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 290 अतिरिक्त आशा कार्यकर्त्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन में एक महिला की डिलीवरी से पहले गर्भ में ही शिशु की मौत होने का मामला सामने आया है। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। चम्बा जिले के चुराह उपमंडल में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में फिर सताएगा मौसम! 4 अगस्त को 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य में वीरवार काे यैलो अलर्ट के बीच में शिमला सहित कुछ हिस्सों में वर्षा का दौर जारी रहा। इस दाैरान शिमला में 1, सुंदरनगर में 11, ऊना में 4, नाहन में 2, केलांग में 1, मंडी में 9, जुब्बड़हट्टी में 2, धौलाकुंआ में 4, नेरी में 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि कांगड़ा में बूंदाबांदी हुई। 

सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, हिमाचल में फिर शुरू होगी लॉटरी
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लॉटरी प्रणाली की वापसी होने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वीरवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह बैठक लगातार चौथे दिन आयोजित की गई थी, जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। 

राज्यपाल के लिए 92 लाख की नई मर्सिडीज बेंज खरीदेगी सरकार, कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को 92 लाख रुपए की नई मर्सिडीज बेंज गाड़ी को खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार 5 वर्ष बाद राज्यपाल की पुरानी गाड़ी को बदलना जरूरी है। 

18 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना जारी
विधानसभा का मानसून सत्र 18 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया। मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने व राज्यपाल की संस्तुति के बाद विधानसभा सचिवालय की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

राज्य के दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों में 290 आशा वर्कर होंगी नियुक्त, पढ़ें मंत्रिमंडल के बड़े फैसले
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वीरवार को लगातार चौथे दिन आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 290 अतिरिक्त आशा कार्यकर्त्ताओं की नियुक्ति को भी स्वीकृति प्रदान की है। 

अस्पताल में डिलीवरी से पहले गर्भ में शिशु की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन में एक महिला की डिलीवरी से पहले गर्भ में ही शिशु की मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला 26 जुलाई है, लेकिन इसका खुलासा वीरवार को उस वक्त हुआ जब पीड़ित महिला मरीज की बड़ी बहन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया।

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर बड़ा खतरा: पंडोह कैंची मोड़ के पास सड़क का 100 मीटर हिस्सा 10 फुट धंसा
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। पंडोह कैंची मोड़ के समीप वीरवार काे सड़क का लगभग 100 मीटर लंबा हिस्सा ब्यास नदी की ओर करीब 9 से 10 फुट तक धंस गया। 

धुंधी में हाॅकी ब्रिज के पास भूस्खलन, अटल टनल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद
मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे लोगों को इन दिनों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धुंधी इलाके में स्थित हाॅकी ब्रिज के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। 

पहाड़ का बाहुबली: बाइक काे कंधे पर उठाकर चट्टानों से भरे रास्ते पर चल दिया युवक, देखने वाले रह गए दंग
बारिश में भूस्खलन के कारण सड़कें सबकी अग्नि परीक्षा ले रही हैं। ऐसे में चम्बा जिले के चुराह उपमंडल में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। वीडियाे में एक युवक ने हिम्मत और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया और बाइक को कंधों पर उठाकर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र को पार किया। 

जम्मू निवासी को जारी किया हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट! सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा
कांगड़ा जिला के अंतर्गत आती ज्वालामुखी तहसील से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जम्मू निवासी व्यक्ति को हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। हालांकि यह निवासी बीते 20 वर्षाें से अधिक समय से ज्वालाजी में एक किराए के मकान में रह रहा है और इसके जन्म से लेकर पढ़ाई तक भी यहीं हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!