Edited By Vijay, Updated: 31 Jul, 2025 09:37 PM

मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे लोगों को इन दिनों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धुंधी इलाके में स्थित हाॅकी ब्रिज के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है।
मनाली (सोनू): मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे लोगों को इन दिनों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धुंधी इलाके में स्थित हाॅकी ब्रिज के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने वीरवार रात से इस मार्ग पर अटल टनल होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
छोटे वाहन अभी भी उसी मार्ग से गुजर रहे हैं, लेकिन बड़े ट्रक और बसों को अब वैकल्पिक रास्ते से भेजा जा रहा है। मनाली से लेह जा रहे भारी वाहनों को पलचान से रोहतांग दर्रे की ओर मोड़ा जा रहा है, जबकि लेह से मनाली आ रहे वाहनों को लाहौल पुलिस ने अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर रोककर कोकसर और रोहतांग के रास्ते भेजने की व्यवस्था की है।
हाॅकी ब्रिज के पास जिस स्थान पर भूस्खलन हो रहा है, वहां बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कर रहा है। लेकिन जब तक यह पुल पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता, तब तक यह भूस्खलन क्षेत्र वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क का एक हिस्सा लगातार धंस रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि भूस्खलन के कारण सड़क की स्थिति अस्थिर बनी हुई है। उन्होंने वाहन चालकों से विशेष अपील की है कि वे बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए रात के समय यात्रा करने से बचें। उनका कहना है कि अंधेरे और फिसलन भरी सड़कों पर हादसे की संभावना बढ़ जाती है।