Edited By Vijay, Updated: 31 Jul, 2025 09:59 PM

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को 92 लाख रुपए की नई मर्सिडीज बेंज गाड़ी को खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को 92 लाख रुपए की नई मर्सिडीज बेंज गाड़ी को खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार 5 वर्ष बाद राज्यपाल की पुरानी गाड़ी को बदलना जरूरी है। ऐसे में सरकार की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। यानी अब राज्यपाल नई मर्सिडीज बेंज में सफर कर पाएंगे।
यह गाड़ी ड्राइविंग के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जाती है, जिसमें आरामदायक लंबा सफर तय किया जा सकता है। मर्सिडीज बेंज नवाचार और उत्कृष्टता का प्रतीक है। उच्च गुणवत्ता एवं तकनीकी उत्कृष्टता भी इसका मुख्य हिस्सा रही है। संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रोटोकॉल के हिसाब से राज्यपाल की गाड़ी को 5 वर्ष की अवधि के बाद बदलना जरूरी है।