CM सुक्खू ने थुनाग स्कूल के लिए की बड़ी घाेषणा, अमेरिका में भारतीय मूल के अरबपतियों में हिमाचल के जय चौधरी शीर्ष पर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 10 Jul, 2025 08:58 PM

himachal top 10 news

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य के 6 जिलों में फ्लैश फ्लड का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने थुनाग दौरे के दौरान एक अहम घोषणा करते हुए क्षेत्र के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को केंद्रीय माध्यमिक...

हिमाचल डैस्क: मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य के 6 जिलों में फ्लैश फ्लड का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने थुनाग दौरे के दौरान एक अहम घोषणा करते हुए क्षेत्र के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड से जोड़ने का ऐलान किया। अमेरिका में प्रवासी अरबपतियों की नई तस्वीर उभरकर सामने आई है और इस तस्वीर में सबसे अधिक चमक भारतीयों की है। शांता कुमार ने आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत कोष में सहायता के लिए नेताओं तथा संपन्न लोगों से आगे आने का आग्रह किया है। देव परंपराओं को मानने वाली छोटा भंगाल घाटी की आराध्य देवी फुंगणी माता और देव गहरी नेर ने पर्यटकों के बढ़ते दखल के बीच एक बार फिर चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने वीरवार को बीवॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन) कोर्स के चतुर्थ और छठे सैमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। पुलिस थाना राजगढ़ में छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने का आरोपी शिक्षक अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया है। हमीरपुर जिला के नादाैन उपमंडल की ग्राम पंचायत कश्मीर के अंतर्गत आने वाले गांव दाड़ में में 10 साल के मासूम बच्चे की सांप के डसने से मौत हो गई। चम्बा जिला के तहत आने वाली भड़ियां पंचायत में वीरवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Weather Update: हिमाचल में फ्लैश फ्लड का खतरा! 6 जिलों में अलर्ट, नदी-नालों से रहें दूर
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर में फ्लैश फ्लड का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, जबकि 16 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। 

मुख्यमंत्री सुक्खू ने की घोषणा, थुनाग स्कूल को मिलेगा CBSE Board का दर्जा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने थुनाग दौरे के दौरान एक अहम घोषणा करते हुए क्षेत्र के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड से जोड़ने का ऐलान किया। यह घोषणा उस समय की गई जब मुख्यमंत्री राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने के दौरान एनएसएस की छात्राओं से मिले।

फाेर्ब्स 2025 रिपोर्ट: अमेरिका में भारतीय मूल के अरबपतियों की संख्या सबसे ज्यादा, हिमाचल के जय चौधरी शीर्ष पर
अमेरिका में प्रवासी अरबपतियों की नई तस्वीर उभरकर सामने आई है और इस तस्वीर में सबसे अधिक चमक भारतीयों की है। प्रतिष्ठित फाेर्ब्स 2025 रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल के अरबपतियों की संख्या अमेरिका में अब सबसे अधिक हो गई है, जिन्होंने इजराइल और ताईवान जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है।

शांता कुमार हैरान, कंगना व अन्य नेताओं ने अभी तक राहत कोष में नहीं दिया याेगदान
आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत कोष में सहायता के लिए नेताओं तथा संपन्न लोगों से शांता कुमार ने आगे आने का आग्रह किया है बकौल शांता कुमार उन्हें इस बात की बहुत हैरानी है कि कंगना रनौत जैसे प्रदेश के कुछ नेता और संपन्न लोगों ने राहत कोष के लिए अभी तक कोई सहायता नहीं दी। 

फुंगणी माता और देव गहरी नेर की चेतावनी, देवस्थलों को पर्यटन स्थलों के तौर पर न करें इस्तेमाल, नहीं ताे...
देव परंपराओं को मानने वाली छोटा भंगाल घाटी की आराध्य देवी फुंगणी माता और देव गहरी नेर ने पर्यटकों के बढ़ते दखल के बीच एक बार फिर चेतावनी दी है कि देवस्थलों को पर्यटक स्थलों के तौर पर इस्तेमाल करने से परहेज करें अन्यथा आने वाले समय में और भी तबाही के लिए खुद को तैयार कर लें। 

TRAI ने हिमाचल में मोबाइल नैटवर्क के प्रदर्शन पर जारी की रिपोर्ट, शहराें में 5G सेवाओं ने दिखाया दम
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मई 2025 के दौरान हिमाचल प्रदेश के शहरों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर किए गए अपने स्वतंत्र ड्राइव टैस्ट (आईडीटी) के निष्कर्षों की घोषणा की है। ये परीक्षण दिल्ली में ट्राई के क्षेत्रीय कार्यालय की देखरेख में आयोजित किए गए थे।

एचपीयू ने बीवॉक के परीक्षा परिणाम किए घोषित, पीएचडी व स्किल कोर्स में एडमिशन की तिथि बढ़ाई
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने वीरवार को बीवॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन) कोर्स के चतुर्थ और छठे सैमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ये परीक्षाएं अप्रैल 2025 में आयोजित की गई थीं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि बीवॉक चतुर्थ सैमेस्टर का कुल परीक्षा परिणाम 74.75 प्रतिशत रहा है।

अश्लील एसएमएस मामले में आरोपी शिक्षक जमानत के लिए पहुंचा हाईकोर्ट
पुलिस थाना राजगढ़ में छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने का आरोपी शिक्षक अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक ने अदालत में जमानत के लिए आवेदन किया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित छात्रा की मां ने महिला पुलिस थाना सोलन में की थी। 

सांप के काटने से 10 साल के मासूम की माैत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हमीरपुर जिला के नादाैन उपमंडल की ग्राम पंचायत कश्मीर के अंतर्गत आने वाले गांव दाड़ में में 10 साल के मासूम बच्चे की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान दक्ष कुमार पुत्र कृष्ण दत्त के रूप में की गई है। दक्ष राजकीय मिडिल स्कूल दाड़ में छठी कक्षा में पढ़ता था।

जब लाेगाें की आंखाें के सामने पुल से रावी नदी में कूद गया बुजुर्ग, पुलिस ने छेड़ा सर्च अभियान
चम्बा जिला के तहत आने वाली भड़ियां पंचायत में वीरवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति ने करियां-भड़ियां को जोड़ने वाले पुल से रावी नदी में छलांग लगा दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!