Edited By Vijay, Updated: 10 Jul, 2025 08:04 PM

पुलिस थाना राजगढ़ में छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने का आरोपी शिक्षक अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया है।
नाहन (आशु): पुलिस थाना राजगढ़ में छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने का आरोपी शिक्षक अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक ने अदालत में जमानत के लिए आवेदन किया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित छात्रा की मां ने महिला पुलिस थाना सोलन में की थी। इसके बाद मामला राजगढ़ पुलिस थाना को ट्रांसफर किया गया। बुधवार को ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।
दूसरी तरफ नाहन तहसील के एक सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी पर शुक्रवार को सस्पैंशन की गाज गिर सकती है। शिक्षा विभाग को इस मामले में पुलिस रिपोर्ट का इंतजार है। चूंकि आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। लिहाजा उसका सस्पैंड होना तय है। बताया जा रहा है कि इस शिक्षक पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते उसे पूर्व में भी सस्पैंड किया गया था। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक राजीव ठाकुर ने कहा कि पुलिस की रिपोर्ट मिलते ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।