TRAI ने हिमाचल में मोबाइल नैटवर्क के प्रदर्शन पर जारी की रिपोर्ट, शहराें में 5G सेवाओं ने दिखाया दम

Edited By Vijay, Updated: 10 Jul, 2025 03:37 PM

trai released report on performance of mobile network in himachal

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मई 2025 के दौरान हिमाचल प्रदेश के शहरों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर किए गए अपने स्वतंत्र ड्राइव टैस्ट (आईडीटी) के निष्कर्षों की घोषणा की है।

हिमाचल डैस्क: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मई 2025 के दौरान हिमाचल प्रदेश के शहरों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर किए गए अपने स्वतंत्र ड्राइव टैस्ट (आईडीटी) के निष्कर्षों की घोषणा की है। ये परीक्षण दिल्ली में ट्राई के क्षेत्रीय कार्यालय की देखरेख में आयोजित किए गए थे, जिनका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों और तेज गति वाले गलियारों सहित विभिन्न वातावरणों में मोबाइल नैटवर्क के वास्तविक प्रदर्शन का आकलन करना था।

3 दिन किए परीक्षण
ट्राई की टीमों ने 26 से 28 मई 2025 के बीच व्यापक परीक्षण किए, जिसमें 116.6 किलोमीटर सिटी टैस्ट, 283.9 किलोमीटर हाईवे टैस्ट, 384.8 किलोमीटर रेलवे टैस्ट, 5 हॉटस्पॉट लोकेशन और 2.3 किलोमीटर वॉक टैस्ट शामिल थे। इसमें 2G, 3G, 4G और 5G जैसी विभिन्न तकनीकों का मूल्यांकन 6 अलग-अलग क्षमताओं वाले हैंडसैट्स पर किया गया, ताकि उपयोगकर्ताओं के अनुभव को समझा जा सके। इन परीक्षणों के परिणामाें काे लेकर सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पहले ही सूचित कर दिया गया है। ये परीक्षण ट्राई-कैलिब्रेटेड इक्विपमैंट्स और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करके वास्तविक समय के वातावरण में आयोजित किए गए थे। इसकी विस्तृत रिपोर्ट भादूविप्रा की वैबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है।

2  प्रकार की सेवाओं का किया मूल्यांकन
वॉयस सेवाएं:
इसमें कॉल सेटअप सक्सेस रेट (CSSR), ड्रॉप कॉल रेट (DCR), कॉल सेटअप टाइम, कॉल साइलेंस रेट और स्पीच क्वालिटी (MOS) शामिल थे। 
डेटा सेवाएं: इसमें डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, लेटेंसी, जिटर, पैकेट ड्रॉप रेट और वीडियो स्ट्रीमिंग में देरी का आकलन किया गया।

मुख्य निष्कर्ष
ऊना और मंडी में मोबाइल नैटवर्क का प्रदर्शन मिश्रित पाया गया। काॅल सेटअप सक्सेस रेट (ऑटो-सिलेक्शन मोड) में एयरटेल का 98.90%, बीएसएनएल का 93.29%, रिलायंस जियो (आरजेआईएल) का 98.70% और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) का 95.48% प्रदर्शन रहा। ड्रॉप कॉल रेट (ऑटो-सिलेक्शन मोड) में एयरटेल का 0.67%, बीएसएनएल का 15.69%, रिलायंस जियो (आरजेआईएल) का 0.66% और  वोडाफोन आइडिया (वीआईएल)  का 2.03% प्रदर्शन रहा। 5G डेटा सेवाओं ने शहर के हॉटस्पॉट में बेहतर परिणाम दिखाए, जिसमें पीक डाउनलोड स्पीड 572.97 एमबीपीएस और अपलोड स्पीड 62.30 एमबीपीएस तक दर्ज की गई।

प्रमुख सेवा गुणवत्ता मापदंडों के अनुसार
PunjabKesari

वॉयस सेवाओं का सारांश
कॉल सेटअप सक्सेस रेट: एयरटेल और रिलायंस जियो का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।
कॉल सेटअप टाइम: रिलायंस जियो का कॉल सेटअप टाइम सबसे कम (0.76 सैकेड) था।
कॉल ड्रॉप रेट: बीएसएनएल का ड्रॉप कॉल रेट काफी अधिक (15.69%) पाया गया, जबकि एयरटेल और रिलायंस जियो का प्रदर्शन बेहतर था।
औसत राय स्कोर (MOS): एयरटेल (3.92) और रिलायंस जियो (3.89) का स्कोर अच्छा रहा, जबकि बीएसएनएल का 2.61 था।

डेटा सेवाओं का सारांश (औसत स्पीड एमबीपीएस में)
डाउनलोड स्पीड: रिलायंस जियो (194.15) और एयरटेल (134.56) ने बेहतरीन डाउनलोड स्पीड दी। बीएसएनएल की स्पीड (3.25) काफी कम रही।
अपलोड स्पीड: एयरटेल (19.07) और रिलायंस जियो (18.89) ने अच्छी अपलोड स्पीड दी।
PunjabKesari

हॉटस्पॉट पर डेटा प्रदर्शन (एमबीपीएस में)
एयरटेल (5G): डाउनलोड 572.97, अपलोड 62.30
रिलायंस जियो (5G): डाउनलोड 326.39, अपलोड 53.38
बीएसएनएल (4G): डाउनलोड 5.27, अपलोड 12.73
वोडाफोन आइडिया (4G): डाउनलोड 14.30, अपलोड 6.55

ऊना और मंडी के इन स्थानाें पर किए परीक्षण
मूल्यांकन में ऊना जिला के बरनोह, डंगोली, जलग्रां, झलेड़ा, लालसिंंगी और मंडी जिला के पुखरी, कुन्नू, नारला, पधर, कोटरोपी जैसे उच्च घनत्व वाले इलाके शामिल थे। ट्राई ने ऊना के जिला और सत्र न्यायालय, आईसीएफएआई, आईएसबीटी और सनराइज अस्पताल, साथ ही आईआईटी मंडी जैसे वास्तविक स्थानों पर भी परीक्षण किए। वॉक टैस्ट ऊना रेलवे स्टेशन और आईआईटी मंडी पर केंद्रित थे, जबकि ऊना से मंडी और मंडी से ऊना के राजमार्ग गलियारों का भी मूल्यांकन किया गया ताकि यात्रा के दौरान सेवा की गुणवत्ता को समझा जा सके।

क्या बाेले ट्राई अध्यक्ष
ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने इन निष्कर्षों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत एक डिजिटल अर्थव्यवस्था के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है और ट्राई यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सेवा की गुणवत्ता उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करे। उन्होंने बताया कि ये परिणाम वास्तविक उपयोगकर्ताओं के अनुभवों को दर्शाते हैं और ऑप्रेटरों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने में मदद करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!