Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jul, 2025 10:27 PM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार सायं जिला शिमला में निर्माणाधीन 27 किलोमीटर लंबे शोघी-ढली फोरलेन मार्ग के विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने भट्टाकुफर, संजौली, ढली, लिंडीधार और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का...
हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार सायं जिला शिमला में निर्माणाधीन 27 किलोमीटर लंबे शोघी-ढली फोरलेन मार्ग के विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने भट्टाकुफर, संजौली, ढली, लिंडीधार और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। यैलो अलर्ट के बीच में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में झमाझम मेघ बरसे। यहां सर्वाधिक 70 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई, जबकि राजधानी शिमला में हल्की बारिश हुई। शिमला में 1, धर्मशाला में 4, मनाली में 12, कांगड़ा में 5, बिलासपुर में 0.5, हमीरपुर में 2, धौलाकुंआ में 22.5 मिलीमीटर वर्षा हुई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: असुरक्षित भवनों में रहने वाले परिवारों को प्रतिमाह मिलेंगे 10,000 रुपए : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार सायं जिला शिमला में निर्माणाधीन 27 किलोमीटर लंबे शोघी-ढली फोरलेन मार्ग के विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने भट्टाकुफर, संजौली, ढली, लिंडीधार और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं।
Weather Update: बुधवार को 8 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी
यलो अलर्ट के बीच में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में झमाझम मेघ बरसे। यहां सर्वाधिक 70 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई, जबकि राजधानी शिमला में हल्की बारिश हुई। शिमला में 1, धर्मशाला में 4, मनाली में 12, कांगड़ा में 5, बिलासपुर में 0.5, हमीरपुर में 2, धौलाकुंआ में 22.5 मिलीमीटर वर्षा हुई।
Himachal: JBT के 19 पदों के लिए काऊंसलिंग अलग-अलग जिलों में 21, 22 व 23 को
जेबीटी के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी के अंतर्गत 19 पदों पर भर्ती की जानी है। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन मोहिंदर चंद ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए काऊंसलिंग 21, 22 तथा 23 जुलाई को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
Shimla: करसोग में बादल फटने से लापता युवक का शव बरामद
जिला मंडी के उपमंडल करसोग में बादल फटने से आए सैलाब में लापता एक युवक का शव बरामद हुआ है। करसोग से तकरीबन 60 किमी दूर सतलुज नदी में करला (निहरी) के समीप शव बरामद हुआ है।
Solan: नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक शिमला के सेब बगीचों का करेंगे दौरा
मानसून के आगमन के साथ ही सेब के बागानों में कई तरह की बीमारियों और कीटों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे फलों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है।
Hamirpur: महिला ने ससुराल में ऐसे गले लगाई माैत, 11 माह की बच्ची के सिर उठा मां का साया
महारल में एक विवाहित महिला द्वारा फंदा लगाने का मामले सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।
Una: स्टोन क्रशर से लाखों रुपए का मैटीरियल चोरी, मैनेजर सहित 3 लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज
ऊना जिला के विधानसभा क्षेत्र हरोली के तहत गांव कुठारबीत में लगे स्टोन क्रशर से लाखों रुपए का मैटीरियल चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में मैनेजर सहित 3 लाेगाें के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
Kullu: HRTC के चालक-परिचालक बने फरिश्ता, मनाली-लेह राेड पर खाई में गिरे 2 लोगों की ऐसे बचाई जान
मनाली-लेह मार्ग पर 18000 फुट ऊंचे तांगलांग ला के पास गाड़ी गिरने से खाई में फंसे 2 लोगों के लिए एचआरटीसी के चालक-परिचालक फरिश्ता बनकर आए।
Sirmour: मूसलाधार बारिश के बीच रात को 3 बार खोलने पड़े जटोन बैराज के फ्लड गेट
सोमवार रात्रि 5 से 6 घंटे लगातार मूसलाधार बारिश के बीच गिरि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। लिहाजा, रात के समय जटोन बैराज के फ्लड गेट खोलने पड़े।
Himachal: न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा का शैड्यूल जारी, 15 से 19 जुलाई तक चलेगी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। शैडयूल के अनुसार परीक्षाएं 15 से 19 जुलाई तक शिमला में आयोजित होंगी।