Edited By Vijay, Updated: 08 Jul, 2025 07:09 PM

ऊना जिला के विधानसभा क्षेत्र हरोली के तहत गांव कुठारबीत में लगे स्टोन क्रशर से लाखों रुपए का मैटीरियल चोरी करने का मामला सामने आया है।
हरोली (दत्ता): ऊना जिला के विधानसभा क्षेत्र हरोली के तहत गांव कुठारबीत में लगे स्टोन क्रशर से लाखों रुपए का मैटीरियल चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में मैनेजर सहित 3 लाेगाें के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता राजन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके क्रशर पर रखे मैनेजर ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने रिश्तेदारों की गाड़ियों में क्रशर से निकलने वाला मैटीरियल गलत व फर्जी बिल बनाकर चोरी कर लिया है।
राजन ने बताया कि मैनेजर के पास बिलिंग की आईडी व पासवर्ड रहते थे, जिनका उसने गलत फायदा उठाया है। इस बारे में जब उसने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पाया कि वहां से 45 लाख रुपए का मैटीरियल चोरी करके बेचा जा चुका है। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि जब वह सुबह दफ्तर आया तो पाया कि अलमारी में से 15 लाख रुपए व डीबीआर गायब थे। उसने कहा कि उसका मैनेजर ही अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करके ले गया है। राजन ने इस बारे में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उधर, हरोली थाना के प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि इस संबंध में शिकायतकर्त्ता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक