Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jul, 2025 07:38 PM

जेबीटी के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी के अंतर्गत 19 पदों पर भर्ती की जानी है। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन मोहिंदर चंद ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए काऊंसलिंग 21, 22 तथा 23 जुलाई को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय...
सोलन (ब्यूरो): जेबीटी के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी के अंतर्गत 19 पदों पर भर्ती की जानी है। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन मोहिंदर चंद ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए काऊंसलिंग 21, 22 तथा 23 जुलाई को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 21 जुलाई को कांगड़ा, चम्बा, लाहौल-स्पीति तथा कुल्लू ज़िलों के उम्मीदवारों के लिए, 22 जुलाई को हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना तथा किन्नौर ज़िलों के उम्मीदवारों के लिए तथा 23 जुलाई को सोलन, मण्डी, शिमला, सिरमौर एवं सभी ज़िलों के बचे हुए उम्मीदवारों के लिए काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।
चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो भर्ती एवं पदोन्नति (2024) नियमों के तहत निर्धारित योग्यता व श्रेणीवार बैच की शर्त पूर्ण करते हों। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के 12 पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2018 तक, अनुसूचित जाति के एक पद के लिए 31 दिसम्बर, 2020 तक, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 03 पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2019 तक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 03 पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2018 तक के बैच काऊसलिंग के लिए बुलाए गए हैं।
काऊंसलिंग में उम्मीदवार 10वीं तथा 12वीं कक्षा का योग्यता प्रमाण पत्र, व्यावसायिक योग्यता (जेबीटी व डीईएलईडी) या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र, शिक्षक योग्यता परीक्षा जेबीटी (टैट) प्रमाण पत्र, अन्य उच्च योग्यता प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हिमाचली प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का प्रमाण पत्र, सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी नॉन-रिहेबीलीटेटिड सर्टीफिकेट, डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो तथा उपमण्डलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी शपथ पत्र साथ लाना होगा। इन सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं स्वयं सत्यापित छायाप्रति साथ लानी होगी।