Kullu: HRTC के चालक-परिचालक बने फरिश्ता, मनाली-लेह राेड पर खाई में गिरे 2 लोगों की ऐसे बचाई जान

Edited By Vijay, Updated: 08 Jul, 2025 06:51 PM

hrtc driver conductor saved lives of 2 people who fell into ditch

मनाली-लेह मार्ग पर 18000 फुट ऊंचे तांगलांग ला के पास गाड़ी गिरने से खाई में फंसे 2 लोगों के लिए एचआरटीसी के चालक-परिचालक फरिश्ता बनकर आए।

मनाली (सोनू): मनाली-लेह मार्ग पर 18000 फुट ऊंचे तांगलांग ला के पास गाड़ी गिरने से खाई में फंसे 2 लोगों के लिए एचआरटीसी के चालक-परिचालक फरिश्ता बनकर आए। एचआरटीसी केलांग डिपाे के चालक ने दर्रे के पास कुछ लोग खड़े देखे जो खाई की तरफ देख रहे थे। चालक ने बस रोकी तो पता चला कि खाई में 2 लोग गिरे हैं। ऊंचाई अधिक होने व ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कोई खाई में उतरने की हिम्मत नहीं कर रहा था। चालक-परिचालक ने मानवता व साहस का परिचय देते हुए अपना स्लीपिंग बैग लिया और खाई में उतर गए। उन्हें देखकर यात्रियों ने भी हिम्मत दिखाई। चालक-परिचालक ने यात्रियों की मदद से दोनों घायलों को सड़क तक पहुंचाया।

बस चालक कमलेश कुमार और परिचालक पंकज रावत ने बताया कि सुबह 8 बजे तंगलंगला दर्रे के निकट उनकी नजर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिरी एक जीप पर पड़ी। जीप में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल थे। वहां अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई भी नीचे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। उन्होंने यात्रियों की मदद से स्लीपिंग बैग से स्ट्रेचर जैसा ढांचा बनाकर दोनों घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के लिए बस की सीट पर लिटाकर लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित आर्मी अस्पताल पांग पहुंचाया। पांग में सेना के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घायलों की टांगों में गंभीर फ्रैक्चर है। सेना की मदद से उन्हें हैलीकॉप्टर द्वारा लेह भेजा गया है।

केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष उपाध्याय ने चालक व परिचालक की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि उनके इस अदम्य साहस के लिए प्रशासन एवं सरकार से उन्हें सम्मानित करने की सिफारिश की जाएगी। विधायक अनुराधा राणा ने भी चालक-परिचालक की मानवता व साहस का कार्य करने पर सराहना की है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!