मंत्रिमंडल बैठक में सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, अंशकालिक कर्मचारियों को मिली राहत, 11 मई तक खराब रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 05 May, 2025 11:04 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश में अब कांट्रैक्ट की जगह ट्रेनी अफसर और ट्रेनी कर्मचारी भर्ती होंगे। ऐसे ट्रेनी अफसर व कर्मचारी सरकारी सेवा में 2 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने के बाद नियमित होंगे।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में अब कांट्रैक्ट की जगह ट्रेनी अफसर और ट्रेनी कर्मचारी भर्ती होंगे। ऐसे ट्रेनी अफसर व कर्मचारी सरकारी सेवा में 2 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने के बाद नियमित होंगे।राज्य में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का क्रम सोमवार को भी जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में सामान्य से 4.7 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में ही 2.6 डिग्री तापमान लुढ़का है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: मंत्रिमंडल बैठक में सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, अंशकालिक कर्मचारियों को मिली राहत
हिमाचल प्रदेश में अब कांट्रैक्ट की जगह ट्रेनी अफसर और ट्रेनी कर्मचारी भर्ती होंगे। ऐसे ट्रेनी अफसर व कर्मचारी सरकारी सेवा में 2 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने के बाद नियमित होंगे।

Weather Update: 11 मई तक खराब रहेगा मौसम, 3 दिन ऑरैंज अलर्ट
राज्य में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का क्रम सोमवार को भी जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में सामान्य से 4.7 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में ही 2.6 डिग्री तापमान लुढ़का है।

Shimla: राष्ट्रीय स्कूल खेलों में हिमाचल का बेहतरीन प्रदर्शन, जीते 33 पदक
68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में हिमाचल प्रदेश के अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 33 पदक जीते। इसमें 3 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 24 कांस्य पदक शामिल रहे।

Himachal: पानी को लेकर पंजाब का किसी राज्य से कोई विवाद नहीं : भगवंत सिंह मान
पानी को लेकर पंजाब का किसी राज्य से कोई विवाद नहीं है यह बात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गग्गल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से वार्ता में कही।

Chamba: ममता फिर हुई शर्मसार, नहर किनारे झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव
जिला चम्बा के संगेरा में एक नवजात शिशु (बच्ची) का शव नहर के किनारे मिला है। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिले की प्लयूर पंचायत के संगेरा बड़ोह के मध्य से गुजर रही पन विद्युत परियोजना की नहर किनारे सोमवार शाम को किसी व्यक्ति ने नवजात बच्ची का शव देखा।

हिमाचल के कोने-कोने में चिट्टा पहुंचाने वाले किंगपिन को गाजियाबाद से ऐसे किया गिरफ्तार
शिमला पुलिस की मिशन क्लीन-भरोसा के तहत ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस के हाथों अंतर्राज्यीय नैटवर्क का किंगपिन हाथ लगा है।

Shimla: 15 मई से शुरू होगी प्राकृतिक रूप से तैयार इन फसलों की खरीद
प्रदेश सरकार 15 मई से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्राकृतिक खेती से तैयार की गई गेहूं और कच्ची हल्दी की खरीद शुरू करेगी। 60 रुपए प्रतिकिलो की दर से गेहूं और 90 रुपए प्रति किलो की दर से कच्ची हल्दी की खरीद की जाएगी।

हिमाचल में लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस की होगी ऑनलाइन बुकिंग
हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस की ऑनलाइन बुकिंग होगी। कमरा बुक करवाने के लिए अब किसी की सिफारिश नहीं लगेगी। रैस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस में ऑनलाइन बुकिंग पर तत्काल कमरा आबंटित कर दिया जाएगा।

Himachal: बिलासपुर के इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग साक्षात ब्रह्म का प्रतीक
घुमारवीं के पन्याला में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवधाम अनायास ही धार्मिक पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। मंदिर के बारे में बाबा धर्मवीर का कहना है कि इस मंदिर का प्राचीन नाम कामदानाधेश्वर था, जो कालांतर में द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थापना के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवधाम से प्रसिद्ध हो गया।

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में नूरपुर में BJP का प्रदर्शन, नेताओं की अनुपस्थिति पर जानें क्या बोले विपिन परमार
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोष रैलियों का आयोजन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजे गए। इसी कड़ी में जिला भाजपा नूरपुर ने भी विरोध दर्ज कराने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया।

Kangra: धर्मशाला में चलती गाड़ी से 2 युवतियों के छलांग लगाने के मामले में बड़ा खुलासा, एसपी ने दी जानकारी
एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला में बीते शनिवार रात को दो युवतियों के चलती गाड़ी से छलांग लगाने के मामले में पुलिस द्वारा गाड़ी चालक से पूछताछ के बाद पता चला कि उसे गाड़ी रोकने के लिए युवतियों की आवाज ही नहीं सुनाई दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!