Edited By Kuldeep, Updated: 05 May, 2025 10:49 PM

राज्य में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का क्रम सोमवार को भी जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट आई है।
शिमला (संतोष): राज्य में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का क्रम सोमवार को भी जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में सामान्य से 4.7 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में ही 2.6 डिग्री तापमान लुढ़का है। राजधानी शिमला में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी ठंड को महसूस कर रहे हैं, जबकि ऊपरी इलाकों में तो तापमान में आई गिरावट से लोग ठिठुरने लगे हैं। ऊना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा है, जो कि रविवार की अपेक्षा 2.2 डिग्री कम है।
सोमवार को शिमला में 2, नाहन में 9.4, सोलन में 6.6, चंबा व डल्हौजी में 1-1, जुब्बड़हट्टी में 0.4, नारकंडा में 3, धौलाकुंआ में 40.5, कसौली में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि पिछले 24 घंटों में शिमला व कसौली में ओलावृष्टि के साथ नेरी में 44.5, जोत में 37, सलापड़ में 33.8, नगरोटा सूरियां में 24.8, नारकंडा में 24.5, भरमौर में 22, सुजानपुर टिहरा में 21.6, मंडी में 20.4, रोहड़ू में 20, गोहर में 19, कोटखाई व करसोग में 12.3, धर्मशाला में 11 मिलीमीटर वर्षा हुई है, वहीं शिमला, कांगड़ा, सुंदरनगर, जोत व जुब्बड़हट्टी में मेघ गरजन और कुफरी में 52, रिकांगपिओ में 50, सेओबाग में 41 व ताबो में 37 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 11 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। 6 से 9 मई तक राज्य के कई स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, 10 व 11 मई को राज्य के कुछ स्थानों में मध्यम वर्षा होने की संभावनाएं हैं, वहीं मंगलवार से गुरुवार तक चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, तूफान, बिजली चमकने का ऑरैंज अलर्ट रहेगा, जबकि अन्य जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों सहित पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है और संबंधित विभागों द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने का आह्वान किया है।