शिक्षा विभाग में 5 मई के बाद सामान्य तबादलों पर रोक, कांग्रेस प्रदेशाध्यक प्रतिभा सिंह के सामने उलझे कार्यकर्त्ता, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 07:23 PM

himachal top 10 news

राज्य में मौसम ने करवट ली है। शिक्षा विभाग में 5 मई के बाद से सामान्य तबादले नहीं होंगे। सस्ते राशन के डिपुओं में मई माह में उपभोक्ताओं सभी दालें उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को शिमला के निकट चमियाना स्थित अटल...

हिमाचल डैस्क: राज्य में मौसम ने करवट ली है। शिक्षा विभाग में 5 मई के बाद से सामान्य तबादले नहीं होंगे। सस्ते राशन के डिपुओं में मई माह में उपभोक्ताओं सभी दालें उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को शिमला के निकट चमियाना स्थित अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पैशियलिटी में इन-पेशैंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) सेवाओं का शुभारम्भ किया। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बिलासपुर दौरे के दौरान पार्टी की अंदरूनी कलह जगजाहिर हो गई। कुल्लू जिले की मलाणा नदी में एक दुखद घटना घटी, जिसमें मलाणा गांव के दो युवक नदी पार करते समय बह गए। पंजाब के लुधियाना शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां हिमाचल प्रदेश नंबर की एक थार गाड़ी ने एक अकाली नेता के 33 वर्षीय बेटे की जान ले ली। जोगिंद्रनगर में चोरों के आतंक ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। मंडी जिला के दुदर गांव में एक युवक ने अपने ही घर के भीतर बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की कैन्टीन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal Weather: मौसम का बदला मिजाज, 6 मई तक येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। बुधवार से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने आगामी छह मई तक कई जिलों में तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना जताई है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी हो सकती है।

शिक्षा विभाग में 5 मई के बाद नहीं होंगे सामान्य तबादले, जरूरत के आधार पर होगा युक्तिकरण
शिक्षा विभाग में 5 मई के बाद से सामान्य तबादले नहीं होंगे। विभाग ने इस पर रोक लगा दी है। हालांकि विभाग को अभी तक तबादलों के लिए 18000 आवेदन मिले हैं। इनमें से भी अभी कुछ ही तबादले हो पाए, जबकि अधिकतर अभी भी पैंडिंग हैं। 

डिपुओं में इस माह उपभोक्ताओं को मिलेंगी सभी दालें, बैकलॉग कोटा भी होगा शामिल
सस्ते राशन के डिपुओं में मई माह में उपभोक्ताओं सभी दालें उपलब्ध होंगी। वहीं डिपुओं में बैकलॉग का कोटा भी मिलेगा। अप्रैल माह में प्रदेश के कई डिपुओं में दालें नहीं पहुंच पाई थीं, ऐसे में उपभोक्ताओं को एक-एक दाल ही उपलब्ध हो पाई थी। लेकिन इस माह उपभोक्ताओं को सभी दालें बैकलॉग के साथ मुहैया करवाई जाएंगी। 

सीएम सुक्खू बोले-राज्य में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा देने वाला पहला अस्पताल बनेगा सुपर स्पैशलिटी चमियाणा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को शिमला के निकट चमियाना स्थित अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पैशियलिटी में इन-पेशैंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) सेवाओं का शुभारम्भ किया। आईजीएमसी शिमला में मरीजों की बढ़ती संख्या तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी तथा प्लास्टिक सर्जरी विभागों को आईजीएमसी से चमियाना सुपर स्पैशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

प्रतिभा सिंह के बिलासपुर दौरे में कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने, आपस में उलझे कार्यकर्त्ता
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बिलासपुर दौरे के दौरान पार्टी की अंदरूनी कलह जगजाहिर हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के परिधि गृह में पहुंचने के दौरान सदर विधानसभा क्षेत्र में चल रही वर्चस्व की जंग के बीच कार्यकर्त्ताओं द्वारा अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी गई। 

दुखद हादसा: लकड़ी का पुल बना काल, कुल्लू की मलाणा नदी में बहे दो युवक
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मलाणा नदी में एक दुखद घटना घटी, जिसमें मलाणा गांव के दो युवक नदी पार करते समय बह गए। यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे और उन्होंने नदी को पार करने के लिए बनाई गई लकड़ी की अस्थायी ढिफी का इस्तेमाल किया।

हिमाचल नंबर की थार पंजाब में बनी काल, अकाली नेता के बेटे को दूर तक घसीटा, मौके पर हुई मौ/त
पंजाब के लुधियाना शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ हिमाचल प्रदेश नंबर की एक थार गाड़ी ने एक अकाली नेता के 33 वर्षीय बेटे की जान ले ली। यह घटना सग्गू चौक और आरती चौक के बीच घटी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

चोरों के आतंक ने पुलिस की उड़ाई नींद, 15 दिन के भीतर एक ही घर में दूसरी बार चोरी
जोगिंद्रनगर में चोरों के आतंक ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। ताजा घटनाक्रम में, निचला गरोड़ू पंचायत के मकड़ैना गाँव में एक ही घर में मात्र 15 दिनों के भीतर दूसरी बार चोरी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। इससे पहले हुई लाखों रुपये की चोरी का मामला अभी तक अनसुलझा है, और अब अमित कुमार के घर पर फिर से चोरी हो गई है।

38 वर्षीय युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, नशे और मानसिक तनाव का था शिकार
मंडी जिला के दुदर गांव में एक युवक ने अपने ही घर के भीतर बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 38 वर्षीय मुकेश पटियाल पुत्र कमलकांत निवासी दुदर व तहसील सदर के रूप में हुई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बुधवार देर शाम की है।

नौणी विश्वविद्यालय की कैन्टीन में भीषण अग्निकांड, 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक
डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की कैन्टीन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग रात करीब 2 बजे के आसपास लगी और कुछ ही देर में कैन्टीन को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कैन्टीन में रखा सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!