Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 05:18 PM

शिक्षा विभाग में 5 मई के बाद से सामान्य तबादले नहीं होंगे। विभाग ने इस पर रोक लगा दी है। हालांकि विभाग को अभी तक तबादलों के लिए 18000 आवेदन मिले हैं।
शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग में 5 मई के बाद से सामान्य तबादले नहीं होंगे। विभाग ने इस पर रोक लगा दी है। हालांकि विभाग को अभी तक तबादलों के लिए 18000 आवेदन मिले हैं। इनमें से भी अभी कुछ ही तबादले हो पाए, जबकि अधिकतर अभी भी पैंडिंग हैं। ऐसे में अब तीन-चार दिनों में भी यह तबादले होते नजर नहीं आ रहे हैं। इस दौरान अधिक मामले पैंडिंग रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस मामले को चर्चा के लिए भेजा जा रहा है, ऐसे में सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
शिक्षकों की जरूरत के आधार पर होगा युक्तिकरण
फिलहाल 5 मई से इन तबादलों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा अब विभाग युक्तिकरण भी शिक्षकों की जरूरत के आधार पर करेगा। इसको लेकर भी जिलों से सूची मांगी गई है। विभाग की मानें तो अब स्कूलों में सैशन शुरू हो गया है। स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए उक्त फैसला लिया गया है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में तबादले होते रहेंगे। इसी के साथ जिन स्कूलों में छात्रों की इनरोलमैंट ज्यादा है और शिक्षक कम हैं, वहां युक्तिकण के तहत शिक्षक भेजे जाएंगे।
जिलों में ही किया जाएगा एडजस्ट, सूची हो रही तैयार
इस बार विभाग युक्तिकरण के तहत शिक्षकों को अन्य जिलों में ट्रांसफर नहीं करेगा। शिक्षकों को उसी जिला के स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षक कम हैं। इसको लेकर जिलों में सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए विभाग ने नए नियम भी तैयार किए हैं। इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। विधवाओं, दिव्यांगों को आसपास के स्कूलों में ही भेजा जाएगा। इस महीने के दूसरे सप्ताह में विभाग युक्तिकरण के तहत शिक्षकों को ट्रासंफर कर सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here