हिमाचल नंबर की थार पंजाब में बनी काल, अकाली नेता के बेटे को दूर तक घसीटा, मौके पर हुई मौ/त

Edited By Jyoti M, Updated: 01 May, 2025 04:21 PM

himachal number plate thar became a death trap in punjab

पंजाब के लुधियाना शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ हिमाचल प्रदेश नंबर की एक थार गाड़ी ने एक अकाली नेता के 33 वर्षीय बेटे की जान ले ली। यह घटना सग्गू चौक और आरती चौक के बीच घटी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, शिमला...

हिमाचल डेस्क। पंजाब के लुधियाना शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ हिमाचल प्रदेश नंबर की एक थार गाड़ी ने एक अकाली नेता के 33 वर्षीय बेटे की जान ले ली। यह घटना सग्गू चौक और आरती चौक के बीच घटी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

जानकारी के अनुसार, शिमला ग्रामीण नंबर (एचपी 52) की एक सफेद रंग की थार गाड़ी, जिसे एक महिला चला रही थी, सग्गू चौक के पास एक फल की दुकान के सामने खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी खड़ी करने को लेकर महिला और दुकानदार के बीच बहस हो गई। दुकानदार ने महिला से गाड़ी वहां से हटाने के लिए कहा, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

गुस्से में आकर, महिला ने अचानक यू-टर्न लिया और तेजी से गाड़ी घुमा दी। इसी दौरान, वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक को थार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक बाइक समेत गाड़ी के नीचे आ गया। चौंकाने वाली बात यह है कि टक्कर के बाद भी महिला ने गाड़ी नहीं रोकी और युवक को काफी दूर तक घसीटती चली गई। आखिरकार, थार एक बंद दुकान के शटर से टकराकर रुकी।

हादसे में काल का ग्रास बने युवक की पहचान 33 वर्षीय सुखविंदर सिंह उर्फ डिंपल के रूप में हुई है, जो अकाली दल के नेता का बेटा था। सुखविंदर अपने पीछे 2 बच्चे छोड़ गया है। वह एक यूनिवर्सिटी में कैंटीन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

घटना के तुरंत बाद, थार की महिला चालक मौके से फरार हो गई। हालांकि, वह अपनी थार गाड़ी (एचपी 52) वहीं छोड़कर चली गई। हादसे में दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है, क्योंकि थार सीधे उसके शटर से टकराई थी।

घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश था और उन्होंने हंगामा भी किया। सूचना मिलते ही लुधियाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और फरार महिला चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, यह भी बताया जा रहा है कि थार चालक महिला घटना के बाद घायल युवक सुखविंदर को एक ऑटो रिक्शा में अस्पताल भी ले गई थी। हालांकि, वह अस्पताल में उसे छोड़कर तुरंत वहां से भी फरार हो गई। इस घटना को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। 

पुलिस ने थार गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके नंबर के आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके और फरार महिला चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!