दुखद हादसा: लकड़ी का पुल बना काल, कुल्लू की मलाणा नदी में बहे दो युवक

Edited By Jyoti M, Updated: 01 May, 2025 04:56 PM

tragic accident girl s bridge became fatal

बुधवार रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मलाणा नदी में एक दुखद घटना घटी, जिसमें मलाणा गांव के दो युवक नदी पार करते समय बह गए। यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे और उन्होंने नदी को पार करने के लिए बनाई गई लकड़ी की अस्थायी ढिफी का...

हिमाचल डेस्क। बुधवार रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मलाणा नदी में एक दुखद घटना घटी, जिसमें मलाणा गांव के दो युवक नदी पार करते समय बह गए। यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे और उन्होंने नदी को पार करने के लिए बनाई गई लकड़ी की अस्थायी ढिफी का इस्तेमाल किया।

दुर्भाग्य से, नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों युवक बह गए। इनमें से एक की आयु 19 वर्ष थी, जिसकी पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक 21 वर्ष का था। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह से ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। शवों को आगे बहने से रोकने के लिए मलाणा बांध में पानी का प्रवाह भी रोक दिया गया।

बचाव दल ने 19 वर्षीय इंद्रजीत का शव बरामद कर लिया। हालांकि, दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है। बचाव कार्य में शामिल छपु नेगी ने जानकारी दी कि तेज बहाव में दूसरे युवक का शव भी एक बार दिखाई दिया था, लेकिन वह जल्द ही आँखों से ओझल हो गया। फिलहाल, बचाव दल उसकी तलाश में जुटा हुआ है और उम्मीद है कि जल्द ही उसका भी पता चल जाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Gujarat Titans

    Sunrisers Hyderabad

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!