Edited By Jyoti M, Updated: 01 May, 2025 04:56 PM

बुधवार रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मलाणा नदी में एक दुखद घटना घटी, जिसमें मलाणा गांव के दो युवक नदी पार करते समय बह गए। यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे और उन्होंने नदी को पार करने के लिए बनाई गई लकड़ी की अस्थायी ढिफी का...
हिमाचल डेस्क। बुधवार रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मलाणा नदी में एक दुखद घटना घटी, जिसमें मलाणा गांव के दो युवक नदी पार करते समय बह गए। यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे और उन्होंने नदी को पार करने के लिए बनाई गई लकड़ी की अस्थायी ढिफी का इस्तेमाल किया।
दुर्भाग्य से, नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों युवक बह गए। इनमें से एक की आयु 19 वर्ष थी, जिसकी पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक 21 वर्ष का था। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह से ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। शवों को आगे बहने से रोकने के लिए मलाणा बांध में पानी का प्रवाह भी रोक दिया गया।
बचाव दल ने 19 वर्षीय इंद्रजीत का शव बरामद कर लिया। हालांकि, दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है। बचाव कार्य में शामिल छपु नेगी ने जानकारी दी कि तेज बहाव में दूसरे युवक का शव भी एक बार दिखाई दिया था, लेकिन वह जल्द ही आँखों से ओझल हो गया। फिलहाल, बचाव दल उसकी तलाश में जुटा हुआ है और उम्मीद है कि जल्द ही उसका भी पता चल जाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।