Himachal: डिपुओं में इस माह उपभोक्ताओं को मिलेंगी सभी दालें, बैकलॉग कोटा भी होगा शामिल

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 05:27 PM

in the month of may consumers will get all pulses in the depots

सस्ते राशन के डिपुओं में मई माह में उपभोक्ताओं सभी दालें उपलब्ध होंगी। वहीं डिपुओं में बैकलॉग का कोटा भी मिलेगा।

शिमला (राजेश): सस्ते राशन के डिपुओं में मई माह में उपभोक्ताओं सभी दालें उपलब्ध होंगी। वहीं डिपुओं में बैकलॉग का कोटा भी मिलेगा। अप्रैल माह में प्रदेश के कई डिपुओं में दालें नहीं पहुंच पाई थीं, ऐसे में उपभोक्ताओं को एक-एक दाल ही उपलब्ध हो पाई थी। लेकिन इस माह उपभोक्ताओं को सभी दालें बैकलॉग के साथ मुहैया करवाई जाएंगी। हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने डिपुओं के माध्यम से दी जाने वाली तीन दालों का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है। ये दालें इसी सप्ताह होलसेल गोदामों में पहुंच जाएंगी। इसके बाद दालों को डिमांड के मुताबिक डिपुओं को भेजा जाएगा। दालों के रेट में कोई वृद्धि नहीं हुई है, उपभोक्ताओं को पहले की तरह सस्ती दरों पर ये दालें उपलब्ध होंगी।

इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले सरसों तेल के लिए भी टैंडर लगाया गया है, जिसको अब सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है। इस तरह से अगले कुछ महीनों में डिपुओं में दालों और सरसों तेल का संकट नहीं रहेगा। जिससे प्रदेश के लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। एनएफएसए के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को उड़द की दाल 58 रुपए प्रति किलो मिलेगी। एपीएल परिवारों के लिए उड़द का रेट 68 रुपए और आयकर उपभोक्ताओं को 92 रुपए में मिलेगी। इसी तरह दाल चना एनएफएसए व एपीएल को 65 रुपए और टैक्सपेयर को 69 रुपए में मिलेगी।

मलका दाल एनएफएसए को 56 रुपए एपीएल परिवारों को 66 रुपए किलो और टैक्स पेयर को मलका 91 रुपए मिलेगी। प्रदेश के कई डिपो संचालकों ने अपनी चेतावनी के अनुसार हड़ताल शुरू कर दी है। वीरवार को डिपो संचालकों ने अपनी मशीनें ऑन नहीं की और न ही अपने इंटरनैट का प्रयोग किया। हालांकि अभी डिपुओं में अभी राशन नहीं पहुंचा है लेकिन और उपभोक्ता अभी राशन लेने नहीं आते हैं लेकिन आगामी दिनों में इसका असर हो सकता है। इस बारे निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग राम कुमार गौतम ने कहा कि मई माह में डिपुओं में उपभोक्ताओं को सभी दालें उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं प्रदेश के जिन डिपुओं में बीते माह दालें नहीं मिली हैं। उन्हें बैकलॉग का कोटा भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!