सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, पटवारी, कानूनगो व नायब तहसीलदार का अब स्टेट कैडर, विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Feb, 2025 10:48 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश में अंततः सरकार ने पटवारियों, कानूनगो व नायब तहसीलदारों का स्टेट कैडर कर दिया है। इसके तहत सरकार ने इनके मंडलीय, जिला और सैटलमैंट कैडर में बदलाव करते हुए सभी का स्टेट कैडर कर दिया है।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में अंततः सरकार ने पटवारियों, कानूनगो व नायब तहसीलदारों का स्टेट कैडर कर दिया है। इसके तहत सरकार ने इनके मंडलीय, जिला और सैटलमैंट कैडर में बदलाव करते हुए सभी का स्टेट कैडर कर दिया है। शिक्षा विभाग सहित कई विभागों ने विधानसभा सैशन के चलते 3 से 28 मार्च तक कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों और टूअर पर रोक लगा दी है। ऐसे में अधिकारी व कर्मचारी उक्त तय अवधि में छुट्टियों पर नहीं जा सकेंगे।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, पटवारी, कानूनगो व नायब तहसीलदार का अब स्टेट कैडर
हिमाचल प्रदेश में अंततः सरकार ने पटवारियों, कानूनगो व नायब तहसीलदारों का स्टेट कैडर कर दिया है। इसके तहत सरकार ने इनके मंडलीय, जिला और सैटलमैंट कैडर में बदलाव करते हुए सभी का स्टेट कैडर कर दिया है।

Shimla: शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक
शिक्षा विभाग सहित कई विभागों ने विधानसभा सैशन के चलते 3 से 28 मार्च तक कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों और टूअर पर रोक लगा दी है। ऐसे में अधिकारी व कर्मचारी उक्त तय अवधि में छुट्टियों पर नहीं जा सकेंगे।

Weather Update: दो दिन साफ व 25 को बर्फबारी व बारिश की संभावना
मौसम के साफ रहने के जताए गए पूर्वानुमान के बीच में शनिवार शाम को राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई है और देर शाम धुंध भी छाई, जबकि सुबह रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर फाहे गिरे हैं।

Kangra: घर का बुझा इकलौता चिराग, 21 वर्षीय अग्निवीर शहीद
देहरा उपमंडल के ग्राम पंचायत शिवनाथ के बरवाड़ा गांव में शनिवार माहौल गमगीन हो गया, जब 21 वर्षीय अग्निवीर सैनिक अर्पित कौंडल पुत्र हेमराज का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा।

Solan: महिला से दुराचार करने का आरोपी गिरफ्तार
क्षेत्र में एक युवती से दुराचार कर उसे गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने आरोपी इशाक अली को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नालागढ़ में किराए के मकान में रहने वाली एक युवती के साथ विशेष समुदाय के व्यक्ति ने झूठ बोल कर उसके साथ दुराचार किया था, जिससे वह गर्भवती हो गई थी।

Shimla: सरकार ने बदले आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर, अधिसूचना हुई जारी
राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में तैनात आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर (एएमओ) के तबादले किए हैं। इस संबंध में सचिव आयुष विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Mandi: शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने लाव-लश्कर के साथ रवाना हुए मगरू महादेव, पैदल तय करेंगे 110 किलोमीटर की यात्रा
मंडी जनपद के आराध्य देव मगरू महादेव अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए अपनी मूल कोठी छतरी से प्रवास पर निकल गए हैं। देवलू 5 दिन की पैदल यात्रा कर मेला परिसर मंडी पहुंचेंगे।

Himachal: नए सैशन से स्कूलों में 1000 से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति
प्रदेश सरकार नए सैशन से सरकारी स्कूलों में 1000 से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति देने जा रही है। इस दौरान लोक सेवा आयोग के माध्यम से की गई 500 प्रवक्ताओं की भर्ती के अलावा 181 जेबीटी और 380 ड्राइंग टीचर शामिल हैं।

Mandi: फ्लाइंग स्क्वायड के नाम पर नकली इंस्पैक्टर की टीम ने की छापेमारी
कृषि विभाग की शिमला फ्लाइंग स्क्वायड के नाम पर मंडी जिला में फर्जी नकली इंस्पैक्टर की टीम सक्रिय हो गई है, जिसने मंडी व आसपास के जिलों में छापेमारी की और फर्टिलाइजर, सीड, इंसेक्टिसाइड और शॉप लाइसैंस के साथ विभिन्न वस्तुओं के सैंपल भी जांचे।

Kullu: मनाली के होटल में कार्यरत कुक ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली एक होटल में कार्यरत कुक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!