Shimla: सरकार ने बदले आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर, अधिसूचना हुई जारी

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Feb, 2025 09:29 PM

shimla ayurvedic medical officer transfer

राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में तैनात आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर (एएमओ) के तबादले किए हैं। इस संबंध में सचिव आयुष विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में तैनात आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर (एएमओ) के तबादले किए हैं। इस संबंध में सचिव आयुष विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। एएमओ डा. अरविंद शर्मा को घरूण कांगड़ा से कंडी (पी) कांगड़ा, डा. कल्पना सिंह को पलाही मंडी से जयदेवी मंडी, डा. शीतल कुमार को जयदेवी से पलाही, डा. वैशाली सूद को पाहड़ा कांगड़ा से घरूण, डा. रूपाली वर्मा को कंडी से पाहड़ा, डा. अंकिता ठाकुर को धर्मशाला से सेराथाना कांगड़ा, डा. शिल्पा धीमान को सेराथाना से आयुर्वैदिक अस्पताल धर्मशाला, डा. संजीव कौशल को पोलियां पुरोहितां ऊना से लालड़ी ऊना, डा. आकाश चंद्र को हीरा ऊना से खुरवैन ऊना, डा. नच्छर कौर को पंजावर ऊना से चौकीमन्यार ऊना, डा. अमिता देवी को लारांकेलो कुल्लू से पनग्रां कुल्लू, डा. रमणीक साहोरे को लायरी ऊना से पोलियां पुरोहितां, डा. रीना कुमारी को टिक्करू मंडी से मरकारी मंडी, डा. सौरभ कुमार को खग्गल हमीरपुर से हिम्बर द्रोबरी हमीरपुर, डा. मोनिका अत्री को देलठ शिमला से सतलाई शिमला, डा. लोकेश कुमार कतना को हिम्बर द्रोबरी से खग्गल हमीरपुर, डा. नेहा ठाकुर को कलेडा शिमला से लरांकेलो कुल्लू, डा. अतुल को चौकीमन्यार ऊना से पंजावर ऊना, डा. पायल शर्मा को गढ़ चुनाह चम्बा से गुलेर कांगड़ा, डा. स्वाति शर्मा को जोगिंद्रनगर मंडी से चलारग मंडी, डा. संजीव कुमार पठानिया को खुड़वीं ऊना से हीरा ऊना, डा. सुनील कुमार को तलमेहड़ा ऊना से नारी देवी सिंह ऊना, डा. शबनम कुमारी ठाकुर को मकराड़ी मंडी से टिकरू मंडी, डा. संदीप जम्वाल को चलारग मंडी से जोगिंद्रनगर मंडी, डा. विवेक शर्मा को कंडाघाट शिमला से टुटू शिमला, डा. सुरेश कुमार को पीज कुल्लू से केलांग लाहौल-स्पीति, डा. शिप्रा ठाकुर को डंडरू हमीरपुर से जौड़े अंब हमीरपुर, डा. अर्चना चौहान को जंगलबैरी हमीरपुर से सरधान हीरां हमीरपुर, डा. स्वीटी गोयल को सलोह कांगड़ा से लमलैहड़ कांगड़ा, डा. ललित कुमार को मनवीं हमीरपुर से खरवाड़ हमीरपुर, डा. सुरेंद्रा कुमारी को खरवाड़ हमीरपुर से मनवीं हमीरपुर, डा. विपिन चंद्र पाल शर्मा को महराल हमीरपुर से डंडरू हमीरपुर, डा. बबिंद्र सिंह को नगरोटा गजियां हमीरपुर से बहवाईं हमीरपुर, डा. राधना कुमारी को बहवाईं से नगरोटा गाजियां, डा. रुचि ठाकुर को लमलैहड़ से सलोह कांगड़ा, डा. अंचित सागर को मनवीं से डुंगरी हमीरपुर, डा. अरुण कुमार को नियाड़ कांगड़ा से सेओल कांगड़ा, डा. सुशीला देवी को केलांग से पीज कुल्लू, डा. प्रीति धीमान को जौड़ेअंब से महराल, डा. नितिका शर्मा को जामन की सेर सिरमौर से भाईटा सिरमौर, डा. पंकज वर्मा को डुंगरी हमीरपुर से मनवीं हमीरपुर, डा. चंदा चोपड़ा को कढियार हमीरपुर से आयुर्वैदिक अस्पताल हमीरपुर, डा. पूनम शर्मा को बग्गी कुल्लू से राहला मंडी, डा. भूपिंद्र सिंह को उल्हेरियां कांगड़ा से भापू कांगड़ा, डा. रीना शर्मा को सुरला सिरमौर से लठियाणी ऊना, डा. मीनू सैणी को मैंहदोड़ बाग सिरमौर से डिलमन सिरमौर के लिए तबदील किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!