Edited By Kuldeep, Updated: 09 Feb, 2025 10:36 PM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार यानी 10 फरवरी को अधिकारियों के साथ मंडे मीटिंग करेंगे। इसके तहत वह सरकार के आलाधिकारियों के साथ विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही आगामी बजट को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार यानी 10 फरवरी को अधिकारियों के साथ मंडे मीटिंग करेंगे। इसके तहत वह सरकार के आलाधिकारियों के साथ विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही आगामी बजट को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 दिन बर्फबारी की संभावना है, उसके बाद 15 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। बीती रात प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: सीएम 10 फरवरी को लेंगे मंडे मीटिंग, आगामी बजट सहित विभिन्न मुद्दों पर करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार यानी 10 फरवरी को अधिकारियों के साथ मंडे मीटिंग करेंगे। इसके तहत वह सरकार के आलाधिकारियों के साथ विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही आगामी बजट को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
Weather Update: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 दिन बर्फबारी की संभावना, 12 से 15 तक साफ रहेगा मौसम
हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 दिन बर्फबारी की संभावना है, उसके बाद 15 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। बीती रात प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है।
Shimla: बिजली बोर्ड कर्मियों का आंदोलन होगा तेज, काले बिल्ले लगाकर करेंगे काम
बिजली बोर्ड में कर्मचारियों के पदों को सरप्लस व समाप्त करने को लेकर प्रदेश भर में आज यानी सोमवार से आंदोलन तेज होगा। बिजली बोर्ड मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी विद्युत उपमंडलों व अन्य कार्यालयों में बिजली बोर्ड कर्मचारी व अभियंता सहित तकनीकी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे और प्रदेश सरकार के बिजली बोर्ड कर्मचारी विरोधी फैसलों का विरोध करेंगे।
Shimla: स्कूल के पहले दिन तैयार किया जाएगा एक्टीविटी कैलेंडर
शिक्षा विभाग की ओर से जिला उपनिदेशकों को इस वर्ष का एकैडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। ऐसे में अब स्कूल खुलने के बाद प्रत्येक स्कूल अपना एक्टीविटी कैलेंडर तैयार करेगा, जिसमें विभाग की ओर से जारी कैलेंडर की गतिविधियां भी शामिल की जाएंगी।
Shimla: चुनावों में हार-जीत चलती रहती है, विनम्रता हमारा आभूषण होना चाहिए : विक्रमादित्य
चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों व उनके नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं। इसको लेकर विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने कहा कि विनम्रता हमारा आभूषण होना चाहिए।
Shimla: हिम ईरा उत्पादों को एक महीने में देश भर से मिले 1,000 ऑर्डर
महिलाओं को सशक्त और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल सफल हुई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3 जनवरी, 2025 को आधिकारिक तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसे लॉन्च किया था और अब केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के ग्राहकों को अब तक 1,050 ऑनलाइन ऑर्डर सफलतापूर्वक वितरित किए जा चुके हैं।
Shimla: एनडीपीएस एक्ट में कसते शिकंजे से कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं हिमाचल की जेलें
राज्य पुलिस विभाग के एनडीपीएस एक्ट में कसते शिकंजे से हिमाचल की जेलें कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगी हैं। आलम यह है कि प्रदेश की कुछ जेलों में तो क्षमता से अधिक कैदी हैं। इनमें मुख्य रूप से मंडी, बिलासपुर, चम्बा, कुल्लू, कैथू व सोलन जिले की जेलें शामिल हैं।
Himachal: महाकुंभ से लौटे श्रद्धालु वायरल की चपेट में आए, अस्पतालों में लगी भीड़
सोलन जिले में एक बार फिर वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। विशेष रूप से महाकुंभ से लौटे श्रद्धालु इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इन लोगों में बुखार, खांसी, जुकाम और शरीर में दर्द की समस्याएं देखी जा रही हैं। संक्रमण फैलने के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।
Kangra: 14वें दलाईलामा के बड़े भाई ग्यालो थोंडुप का निधन
14वें दलाईलामा के बड़े भाई ग्यालो थोंडुप का शनिवार को कलिम्पोंग स्थित उनके निवास स्थान पर 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आधुनिक तिब्बती इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थोंडुप का जन्म 5 नवम्बर 1928 को हुआ था।
Kullu: बैंक में सोना गिरवी रखकर ले लिया 14 लाख रुपए का लोन, जांच करवाने पर पाए गए नकली
बैंक कुल्लू की शाखा में 3 लोगों ने नकली सोना गिरवी रखकर करीब 14 लाख रुपए का गोल्ड लोन ले लिया। बैंक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।