Edited By Kuldeep, Updated: 09 Feb, 2025 07:15 PM
![shimla cm monday meeting](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_14_563017780cm2-ll.jpg)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार यानी 10 फरवरी को अधिकारियों के साथ मंडे मीटिंग करेंगे। इसके तहत वह सरकार के आलाधिकारियों के साथ विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही आगामी बजट को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार यानी 10 फरवरी को अधिकारियों के साथ मंडे मीटिंग करेंगे। इसके तहत वह सरकार के आलाधिकारियों के साथ विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही आगामी बजट को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। हिमाचल प्रदेश में बजट सत्र मार्च माह के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू होगा।
सत्र के दौरान सीएम आगामी वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे। सरकार व अधिकारियों ने बजट को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत जहां बजट को लेकर आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैं, ताकि उन्हें बजट में शामिल किया जा सके, वहीं विभागीय स्तर पर अधिकारी भी बैठकें कर बजट को अंतिम रूप दे रहे हैं।
जानकारी है कि मंडे मीटिंग में सीएम अधिकारियों के साथ जहां आगामी बजट को लेकर चर्चा करेंगे, वहीं वर्तमान वित्त वर्ष में कितनी राशि खर्च की गई है तथा कितनी रह गई है, उस पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं रविवार को सीएम अपने सरकारी आवास ओकओवर में ही रहे तथा इस दौरान वह कुछ अधिकारियों व पार्टी नेताओं से भी मिले।