Edited By Kuldeep, Updated: 09 Feb, 2025 10:05 PM
![shimla school activity calendar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_05_225456595educationdepartment1.jp-ll.jpg)
शिक्षा विभाग की ओर से जिला उपनिदेशकों को इस वर्ष का एकैडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। ऐसे में अब स्कूल खुलने के बाद प्रत्येक स्कूल अपना एक्टीविटी कैलेंडर तैयार करेगा, जिसमें विभाग की ओर से जारी कैलेंडर की गतिविधियां भी शामिल की जाएंगी।
शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग की ओर से जिला उपनिदेशकों को इस वर्ष का एकैडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। ऐसे में अब स्कूल खुलने के बाद प्रत्येक स्कूल अपना एक्टीविटी कैलेंडर तैयार करेगा, जिसमें विभाग की ओर से जारी कैलेंडर की गतिविधियां भी शामिल की जाएंगी। विंटर वैकेशन स्कूल 13 फरवरी को खुल रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूल के पहले दिन यह कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसमें पूरे वर्ष की गतिविधियां शामिल की जाएंगी। वर्ष भर में टीचिंग डेज व खेल प्रतियोगिताओं से लेकर स्कूलों में वर्ष भर होने वाली गतिविधियों को इसमें शैड्यूल किया जाएगा।
हालांकि अभी छुटि्टयों का शैड्यूल सरकार की ओर से अधिसूचित होना है, ऐसे में शैड्यूल आने के बाद ही छुट्टियों को इसमें शामिल किया जा सकता है। इस सप्ताह सरकार इसे जारी कर सकती है। इसके लिए विभाग को शिक्षक संगठनों से सुझाव मिल गए हैं। इसी आधार पर छुट्टियों का नया शैड्यूल जारी किया जाएगा। इस बार विंटर और समर वैकेशन की छुट्टियों में बदलाव किया जाएगा, साथ ही लाहौल-स्पीति जिले में दी जाने वाली छुट्टियों में भी सरकार बदलाव करने जा रही है।
समर वैकेशन स्कूलों में अप्रैल में शुरू होगा नया सैशन
प्रदेश के समर वैकेशन स्कूलों में अप्रैल से नया सैशन शुरू होगा। इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं मार्च में होंगी। 31 मार्च तक परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उसके बाद स्कूलों में नया सैशन होगा। ऐसे में इन स्कूलों का एक्टीविटी कैलेंडर अप्रैल में बनेगा। गौर हो कि हर स्कूल का अपना अलग कैलेंडर बनाया जाता है।