Edited By Jyoti M, Updated: 09 Feb, 2025 05:26 PM
सोलन जिले में एक बार फिर वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। विशेष रूप से महाकुंभ से लौटे श्रद्धालु इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इन लोगों में बुखार, खांसी, जुकाम और शरीर में दर्द की समस्याएं देखी जा रही हैं। संक्रमण फैलने के कारण...
हिमाचल डेस्क। सोलन जिले में एक बार फिर वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। विशेष रूप से महाकुंभ से लौटे श्रद्धालु इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इन लोगों में बुखार, खांसी, जुकाम और शरीर में दर्द की समस्याएं देखी जा रही हैं। संक्रमण फैलने के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।
अस्पतालों में बढ़ती भीड़
वायरल से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में मरीजों को बेड उपलब्ध कराना चुनौती बनता जा रहा है। स्थिति यह है कि अस्पतालों में एक बेड पर दो मरीजों का उपचार किया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। कई मरीजों को वार्ड में भर्ती करने की नौबत आ गई है।
स्वास्थ्य विभाग की चिंता
स्वास्थ्य विभाग ने वायरल मामलों में वृद्धि को देखते हुए चिंता जाहिर की है। महाकुंभ से बड़ी संख्या में लोग लौट रहे हैं, जिससे संक्रमण और अधिक फैलने की आशंका है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
वायरल संक्रमण के कारण
बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ से लौटे हैं, जिनमें से कई लोग संक्रमण से प्रभावित हैं। शुष्क ठंड और ठंडे मौसम की वजह से वायरल का खतरा बढ़ गया है। वहीं तीर्थस्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर अधिक भीड़ के कारण वायरस तेजी से फैल रहा है। ठंड के मौसम में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण तेजी से फैलता है।
बचाव के उपाय
1. गर्म कपड़े पहनें और शरीर को ठंड से बचाएं।
2. पसीना आने पर शरीर को तुरंत ठंडी हवा से बचाएं।
3. गर्म तरल पदार्थों जैसे सूप, अदरक की चाय और गर्म पानी का सेवन करें।
4. ठंडे पानी और बर्फीले पदार्थों से दूरी बनाएं।
5. अधिक समय तक ठंडे पानी में रहने से बचें।
6. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें।
7. हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें।
चिकित्सकों की राय
डॉ. अमित रंजन तलवाड़, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोलन का कहना है कि वायरल के मामलों में वृद्धि हुई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। गर्म पानी का सेवन और ठंड से बचाव अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. एमपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल, सोलन ने बताया कि मेडिसिन ओपीडी में वायरल संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गंभीर स्थिति वाले मरीजों को वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।
पीलिया के मामलों में गिरावट
हालांकि, वायरल बुखार के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, वहीं पीलिया के मामलों में कमी आई है। पिछले आठ दिनों में केवल 11 नए मामले सामने आए हैं। जनवरी में अचानक बढ़े पीलिया के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया था। अब यह संक्रमण नियंत्रित होता दिख रहा है। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे पीलिया के मामलों में गिरावट आई है।