Himachal: उपभोक्ताओं को इस महीने आएंगे बिना सबसिडी के बिजली बिल, दो दिन साफ रहेगा मौसम, 4 को फिर बर्फबारी व बारिश की संभावना, पढ़ें HP की बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 02 Feb, 2025 08:22 AM

himachal top 10 news

बिजली बोर्ड की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वेच्छा से बिजली सबसिडी छोडने की मुहिम रंग ला रही है। प्रदेश में मौजूदा समय तक 9986 उपभोक्ताओं ने बिजली सबसिडी छोड़ दी है।

हिमाचल डैस्क: बिजली बोर्ड की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वेच्छा से बिजली सबसिडी छोडने की मुहिम रंग ला रही है। प्रदेश में मौजूदा समय तक 9986 उपभोक्ताओं ने बिजली सबसिडी छोड़ दी है। मौसम विभाग के बर्फबारी व बारिश के जताए गए पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ के हल्के फाहे गिरे, जबकि चम्बा में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि राजधानी शिमला व मनाली में बूंदाबांदी हुई है, वहीं कुफरी में हल्की ओलावृष्टि हुई है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: उपभोक्ताओं को इस महीने आएंगे बिना सबसिडी के बिजली बिल
बिजली बोर्ड की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वेच्छा से बिजली सबसिडी छोडने की मुहिम रंग ला रही है। प्रदेश में मौजूदा समय तक 9986 उपभोक्ताओं ने बिजली सबसिडी छोड़ दी है।

Weather Update: दो दिन साफ रहेगा मौसम, 4 को फिर बर्फबारी व बारिश की संभावना
मौसम विभाग के बर्फबारी व बारिश के जताए गए पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ के हल्के फाहे गिरे, जबकि चम्बा में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि राजधानी शिमला व मनाली में बूंदाबांदी हुई है, वहीं कुफरी में हल्की ओलावृष्टि हुई है।

Shimla: 18.96 लाख परिवारों का ई-परिवार रजिस्टर से हुआ पंजीकरण
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 27 अप्रैल, 2024 से ई-परिवार रजिस्टर का कार्यान्वयन अनिवार्य किया गया है और इस पहल के तहत 18.96 लाख परिवारों (99.84 प्रतिशत) का पंजीकरण किया जा चुका है।

दर्दनाक हादसा: चिंतपूर्णी में स्कॉर्पियो चालक ने 5 श्रद्धालुओं को कुचला, एक महिला की मौ#त
चिंतपूर्णी मंदिर मार्ग पर शनिवार सायं 8 बजे के करीब मुख्य बाजार में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक परिवार के 5 सदस्यों, जो चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे, को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचल दिया।

Kangra: पौंग झील में पहुंचे 97 प्रजातियों के 153719 प्रवासी पक्षी
पौंग झील में 1 फरवरी को प्रवासी पक्षियों की वार्षिक गणना की गई। इस बार झील क्षेत्र में 97 प्रजातियों के 153719 प्रवासी पक्षी पहुंचे हैं। इनमें 55 प्रजातियों के 144,371 प्रवासी पक्षी, 31 प्रजातियों के 7,382 स्थानीय निवासी पक्षी और 11 अन्य प्रजातियों के 1,966 पक्षी शामिल हैं।

Shimla: 67 कालेजों ने नहीं भेजी की-परफाॅर्मैंस इंडिकेटर से संबंधित सूचना, डिफाल्टर घोषित
उच्च शिक्षा विभाग ने की-परफाॅर्मैंस इंडिकेटर से संबंधित सूचना न भेजने पर प्रदेश के 67 कालेज को डिफॉल्टर घोषित किया है। विभाग ने इन कालेजों की सूची भी जारी की है। इसके साथ ही इन्हें की-परफाॅर्मैंस इंडिकेटर से संबंधित सूचना दो दिन में शिक्षा निदेशालय को भेजने को कहा है।

Shimla: बैंक खाते आधार से सीड न होने के कारण रुकी छात्रों की छात्रवृत्ति
शैक्ष​णिक वर्ष 2023-24 में केंद्र तथा राज्य प्रायोजित पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक, ओबीसी, ईबीसी और ईएनटी छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत 3867 छात्रों की छात्रवृत्ति रुकी है। छात्रों के बैंक खाते आधार से सीड न होने के कारण यह छात्रवृत्ति रुकी है।

Hamirpur: बहानेबाज केजरीवाल को दिल्ली करेगी सत्ता से बाहर : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली चुनावों में प्रचार के दौरान कहा कि 11 वर्षों की राजनीति में अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ बहाने बनाए और झूठ बोले हैं।

Kullu: 32 वर्षीय चंद्र किरण ने ऐसे लगाया मौत को गले, कुछ समय से था परेशान
जहरीला पदार्थ निगलने के कारण एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था।

Chamba: वन मित्र भर्ती का परिणाम घोषित, लड़कों के मुकाबले लड़कियाें का रहा दबदबा
वन विभाग ने वन मित्र भर्ती प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें लड़कों के मुकाबले लड़कियाें का दबदबा रहा है। चम्बा ब्लॉक की बात की जाए तो यहां 12 लड़कियाें व 6 लड़कों का चयन किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!