स्कूलों में विद्यार्थियों को शारीरिक दंड देने पर लगा प्रतिबंध, छात्र की हत्या मामले में 17 साल बाद पकड़ा आरोपी, पढ़ें HP की बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 30 Jan, 2025 10:08 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। तेलंगाना सरकार ने हिमाचल की 2 विद्युत परियोजनाओं में रुचि दिखाई है। स्कूलों में विद्यार्थियों को शारीरिक दंड देने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। तेलंगाना सरकार ने हिमाचल की 2 विद्युत परियोजनाओं में रुचि दिखाई है। स्कूलों में विद्यार्थियों को शारीरिक दंड देने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जाने से पूर्व गग्गल एयरपोर्ट पर गग्गल हवाई अड्डे को सुपर हवाई अड्डा बनाने के लिए हवाई अड्डा निदेशक धीरेंद्र सिंह के साथ चिंतन मंथन किया। हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के जसाई गांव में 10वीं कक्षा के छात्र की हत्या की घटना अभी तक शायद ही कोई भूल पाया होगा। शिमला से सटे सुन्नी-लुहरी मार्ग पर खैरा प्रोजैक्ट के पास एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई। स्कूल शिक्षा बाेर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र-2024-25 की 9वीं और 11वीं कक्षा की नियमित परीक्षार्थियाें के लिए वार्षिक और कम्पार्टमैंट परीक्षाओं का आयाेजन किया जा रहा है। मिशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए स्मैक और चरस के साथ 7 आरोपियों को धर दबोचा है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

फिर से बदलेगा मौसम, अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी, 1, 3, 4 और 5 फरवरी को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 

तेलंगाना सरकार ने हिमाचल की 2 विद्युत परियोजनाओं में दिखाई रुचि, MoU के लिए किया आग्रह
तेलंगाना सरकार ने हिमाचल की 2 विद्युत परियोजनाओं में रुचि दिखाई है। इसी कड़ी में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने वीरवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। 

हिमाचल के स्कूलों में विद्यार्थियों को शारीरिक दंड देने पर लगा प्रतिबंध, नहीं तो होगी कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों को शारीरिक दंड देने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) का हवाला देकर जिला शिक्षा उपनिदेशकों को इस बाबत सख्त निर्देश जारी किए हैं। 

CM सुक्खू बोले-गग्गल एयरपोर्ट को सुपर एयरपोर्ट बनाना सरकार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जाने से पूर्व गग्गल एयरपोर्ट पर गग्गल हवाई अड्डे को सुपर हवाई अड्डा बनाने के लिए हवाई अड्डा निदेशक धीरेंद्र सिंह के साथ चिंतन मंथन किया।

चंडीगढ़ में भेष बदलकर रह रहा उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, 17 वर्ष पहले ऐसे की थी 10वीं के छात्र की हत्या
हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के जसाई गांव में 10वीं कक्षा के छात्र की हत्या की घटना अभी तक शायद ही कोई भूल पाया होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 3 प्रवासी युवकों ने 10वीं कक्षा के छात्र मनीष कुमार को पहले तो किडनैप किया और उसके उपरांत उस मासूम को जिंदा ही दफना दिया था। 

अनुराग ठाकुर का तीखा प्रहार, बोले-केजरीवाल और कांग्रेस के झूठे वायदों से थक चुकी है दिल्ली की जनता
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान मुस्तफाबाद, जंगपुरा, कस्तूरबानगर व बदरपुर विधानसभा में जनसभाएं करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सांठ-गांठ कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। 

शिमला में सुन्नी-लुहरी सड़क पर हादसा, ट्रक दुर्घटना में 2 लोगों की गई जान
सुन्नी पुलिस थाना के आने वाली जलोग चौकी के तहत शिमला से सटे सुन्नी-लुहरी मार्ग पर खैरा प्रोजैक्ट के पास एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त ट्रक सीमैंट अनलोड करके वापस आ रहा था। 

HPBOSE: 9वीं और 11वीं कक्षा की नियमित परीक्षाएं 5 मार्च से होंगी शुरू, डेटशीट जारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बाेर्ड द्वारा आयाेजित शैक्षणिक सत्र-2024-25 की 9वीं और 11वीं कक्षा की नियमित परीक्षार्थियाें के लिए वार्षिक और कम्पार्टमैंट परीक्षाओं का आयाेजन किया जा रहा है। कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 18 मार्च तक 12:45 से 4 बजे तक आयाेजित की जाएंगी। 

पुलिस की नशाखोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, स्मैक व चरस के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
मिशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस की चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए स्मैक और चरस के साथ 7 आरोपियों को धर दबोचा है, जिसमें नेपाली मूल का एक व्यक्ति भी शामिल है। शिमला पुलिस ने इस वर्ष पहली बार स्मैक का मामला भी पकड़ा है।

नशे की ओवरडोज से युवक की मौत मामले में हैरोइन सप्लायर गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
पुलिस ने आनी में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक हैरोइन सप्लायर है, जिसने 3 युवकों को हैरोइन बेची थी। सप्लायर को कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!