शिक्षण संस्थानों को लेकर CM सुक्खू ने घेरी भाजपा, शोघी के उद्यमी ने महाकुम्भ में दिया 50.02 लाख का अंशदान, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 23 Jan, 2025 07:12 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश में इस समय ठंड का असर गहरा है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए गलत फैसले लिए हैं। 22 साल की निशा सोनी मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली थी।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में इस समय ठंड का असर गहरा है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए गलत फैसले लिए हैं। 22 साल की निशा सोनी मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली थी। मंडी के अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता लाते हुए 'वॉइस ऑफ शिवरात्रि' के आयोजन की पहल की गई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ में शोघी के उद्यमी लोकिंद्र चंदेल ने 50.02 लाख रुपए का अंशदान दिया है। कुल्लू जिला के रायसन में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नम्होल पुलिस चौकी की टीम ने एक नशा सौदागर को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पर्यटन नगरी मनाली में वीरवार को युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

शिमला-मनाली में ठंड का कहर, घने कोहरे का भी अलर्ट, जानिए एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में इस समय ठंड का असर गहरा है, खासकर ऊंचे इलाकों में, जहां तापमान माइनस में बना हुआ है। शिमला, मनाली और अन्य हिल स्थान भी ठंड से प्रभावित हैं। लाहौल-स्पीति और शिमला जिले में तापमान शून्य से नीचे जा चुका है। 

सीएम सुक्खू ने धर्मशाला के दाड़ी में साधा निशाना, बोले-भाजपा ने चुनावी लाभ के लिए उठाए गलत कदम
भाजपा ने चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए गलत फैसले लिए हैं। यह बात वीरवार को धर्मशाला के दाड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावों से पहले 1800 शैक्षणिक संस्थान खोल दिए। 

22 साल की निशा ने पुलिस कर्मी के साथ संजोए थे शादी के सपने, राज खुलने पर उतार दिया मौत के घाट
22 साल की निशा सोनी मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली थी। वह चंडीगढ़ में एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थी। उसके परिवार ने उसे पढ़ाई के लिए घर से भेजा था। लेकिन उसका सपना पूरा नहीं हो पाया और उसकी जान भी चली गई।

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मे पहली बार होगा 'वॉइस ऑफ शिवरात्रि' का आयोजन
मंडी के अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता लाते हुए 'वॉइस ऑफ शिवरात्रि' के आयोजन की पहल की गई है। शिवरात्रि महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति ने आज अतिरिक्त उपायुक्त एवं उपसमिति के अध्यक्ष रोहित राठौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की। 

शोघी के उद्यमी लोकिंद्र चंदेल का महाकुम्भ में 50.02 लाख का अंशदान, राज्यपाल को सौंपा चैक
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ के दिव्य आयोजन में जहां दुनियाभर के करोड़ों श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश के ऐसे कई गुमनाम व्यक्ति भी हैं जो किसी न किसी रूप में अपनी श्रेष्ठ भावनाएं समर्पित कर रहे हैं। 

CM सुक्खू का आम आदमी जैसा अंदाज, चौक में ली चाय की चुस्कियां, खरीदे फल और मूंगफली
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों जिला कांगड़ा के शीतकालीन प्रवास पर हैं। व्यस्त कार्यक्रम के बीच जब उन्हें थोड़ा समय मिला, तो वह धर्मशाला के कचहरी चौक पर घूमने निकल पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम आदमी की तरह चाय की चुस्कियां लीं, फल खरीदे और लोगों से बातचीत की।

कमरे में रस्सी का झूला बनाकर खेल रही थी 7 साल की मासूम, अचानक हो गया ये दर्दनाक हादसा
कुल्लू जिला के रायसन में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रायसन के छाटनेसी में कमरे में खेल रही 7 साल की बच्ची के गले में रस्सी फंस गई। इससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

नाकाबंदी पर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, कार की डिक्की में मिली चरस की खेप
नम्होल पुलिस चौकी की टीम ने एक नशा सौदागर को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नम्होल पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ शिमला-मटाैर वाया जुखाला सड़क पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने नलवाड़ के पास नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी।

मनाली में युवक की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, शीशे की बाेतल से गले पर किया था हमला
पर्यटन नगरी मनाली में वीरवार को युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान दक्ष (19) पुत्र पन्ना लाल निवासी वशिष्ठ के रूप में हुई है। 

चम्बा मेडिकल काॅलेज में तीमारदार ने चिकित्सकों से की बदसलूकी, पुलिस जांच शुरू
मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में रात्रि ड्यूटी पर तैनात दो महिला प्रशिक्षु चिकित्सक व एक रैजीडैंट डाॅक्टर के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!