Edited By Jyoti M, Updated: 23 Jan, 2025 05:03 PM
22 साल की निशा सोनी मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली थी। वह चंडीगढ़ में एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थी। उसके परिवार ने उसे पढ़ाई के लिए घर से भेजा था। लेकिन उसका सपना पूरा नहीं हो पाया और उसकी जान भी चली गई।
हिमाचल डेस्क। 22 साल की निशा सोनी मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली थी। वह चंडीगढ़ में एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थी। उसके परिवार ने उसे पढ़ाई के लिए घर से भेजा था। लेकिन उसका सपना पूरा नहीं हो पाया और उसकी जान भी चली गई।
निशा की दोस्ती मोहाली पुलिस के कॉन्स्टेबल युवराज सिंह से हुई थी। युवराज ने खुद को कुंवारा बताया और निशा से शादी का वादा किया। लेकिन सच यह था कि युवराज पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी था। युवराज की पत्नी ऑस्ट्रेलिया में थी।
20 जनवरी को निशा चंडीगढ़ लौटी थी। उसी दिन युवराज ने उसे फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। शाम को निशा खरड़ पहुंची, जहां युवराज ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद निशा का फोन बंद हो गया।
निशा की बहन रितु ने बताया कि युवराज ने उसे धमकी दी थी कि वह निशा के वीडियो वायरल कर देगा। युवराज सिंह लगातार उसे झांसा देता रहा और बाद में पूरे राज खुलने के डर से मोहाली पुलिस के कॉंस्टेबल ने उसे रोपड़ के पास भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया. 22 जनवरी को निशा सोनी की लाश पटियाला से मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि युवराज मोहाली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात है। जब उसे डर हुआ कि उसका झूठ पकड़ा जाएगा, तो उसने यह कदम उठाया। युवराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
निशा चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी। उसके परिवार में तीन बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। निशा अपने परिवार की उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रही थी, लेकिन युवराज के धोखे ने उसकी जिंदगी खत्म कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि निशा को न्याय मिल सके।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवराज मोहाली फेज-1 के एक स्पेशल सेल में तैनात है और वह मानूपुर, फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा-103 के तहत केस दर्ज कर डिटेन कर लिया है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here