राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत, चैरिटेबल अस्पताल भोटा का होगा हस्तांतरण, निचले पहाड़ी व मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Dec, 2024 11:00 PM

himachal top 10 news

प्रदेश में धर्माथ संस्थाओं (चैरिटेबल ट्रस्ट) को 30 एकड़ तक जमीन व संस्थागत ढांचे को हस्तांतरित करने की अनुमति मिल सकेगी। विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन इससे संबंधित हिमाचल प्रदेश भू जोत अधिकतम सीमा संशोधन विधेयक-2024 को राजस्व मंत्री जगत सिंह...

हिमाचल डैस्क: प्रदेश में धर्माथ संस्थाओं (चैरिटेबल ट्रस्ट) को 30 एकड़ तक जमीन व संस्थागत ढांचे को हस्तांतरित करने की अनुमति मिल सकेगी। विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन इससे संबंधित हिमाचल प्रदेश भू जोत अधिकतम सीमा संशोधन विधेयक-2024 को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रस्तुत किया। हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं, और मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले छह दिनों तक प्रदेश के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

विधानसभा: राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत, चैरिटेबल अस्पताल भोटा का होगा हस्तांतरण
प्रदेश में धर्माथ संस्थाओं (चैरिटेबल ट्रस्ट) को 30 एकड़ तक जमीन व संस्थागत ढांचे को हस्तांतरित करने की अनुमति मिल सकेगी। विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन इससे संबंधित हिमाचल प्रदेश भू जोत अधिकतम सीमा संशोधन विधेयक-2024 को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रस्तुत किया।

Himachal Weather: निचले पहाड़ी और मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं, और मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले छह दिनों तक प्रदेश के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।

Solan: नौणी विश्वविद्यालय ने फसल प्रबंधन के लिए जारी की एडवाइजरी, किसानों के लिए खास सुझाव
डा. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने राज्य में चल रहे शुष्क मौसम में फसल प्रबंधन के लिए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। राज्य में पिछले अढ़ाई महीने से सामान्य से 97 फीसदी कम बारिश हुई है।

Chamba: बालू में कंफैक्शनरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान
चम्बा शहर के साथ बालू कस्बे में बुधवार देर शाम एक कंफैक्शनरी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगी। इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद कुछ ही समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

kangra: चैक बाऊंस मामले में आरोपी को 6 माह कारावास व लौटाने होंगे 7 लाख
न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्वाली की अदालत ने बुधवार को चैक बाऊंस के आरोपी को 6 माह की सजा व 7 लाख रुपए लौटाने के आदेश दिए हैं।

Kangra: ऊना में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, माफिया पर कार्रवाई नहीं : सत्ती
सदन में चर्चा के दौरान भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को खुला समर्थन दिया। ऊना में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है लेकिन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Shimla: बजट को लेकर प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी तक मांगे जनता से सुझाव
हिमाचल प्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य बजट बनाने की तैयारियों में जुट गई है। सभी विभाग भी अपने-अपने स्तर पर बजट को तैयार कर रहे हैं।

Kangra: पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे पर हादसा, अल्हीलाल आर्मी कैंटीन के पास तेल से भरा टैंकर पलटा  
पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे पर बुधवार काे पैट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। उक्त हादसा सुबह करीब सवा 9 बजे पेश आया। गनीमत रही कि इस दौरान काेई अन्य वाहन या कैंटीन का कर्मचारी टैंकर की चपेट में नहीं आया अन्यथा हादसे का मंजर कुछ और ही होता।

Shimla: एचपीयू ने जारी की विभिन्न कोर्सिज की डेटशीट, जानें कब शुरू होंगी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएचएमएस द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ प्रोफैशनल (न्यू सिलेबस) वार्षिक व अनुपूरक परीक्षाएं 30 दिसम्बर से 14 जनवरी तक आयोजित होंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने एमएड द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाएं 23 से 28 दिसम्बर तक चलेंगी।

 Himachal: शिमला में केंद्र सरकार के खिलाफ गरजी कांग्रेस, प्रतिभा सिंह बोलीं-PM को जनता की नहीं, सिर्फ अपने मित्र की चिंता
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस ने राजभवन तक रोष रैली निकाली। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन के बाहर केंद्र की मोदी सरकार जनविरोधी नीतियों, मणिपुर में बढ़ती हिंसा, अमेरिका में अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और पूंजीपतियों को संरक्षण देने के खिलाफ के जमकर नारेबाजी की।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!