राणा पर सवाल उठाने से पहले पिछले अढ़ाई सालों का कोई एक विकास कार्य दिखाए बीजेपी

Edited By prashant sharma, Updated: 29 Jun, 2020 05:11 PM

bjp showed one development work of last two years before questioning rana

सुजानपुर कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, उपाध्यक्ष किशोर चंद, महासचिव अशोक राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बीना कुमारी व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ने कहा है कि

सुजानपुर : सुजानपुर कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, उपाध्यक्ष किशोर चंद, महासचिव अशोक राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बीना कुमारी व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ने कहा है कि सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा पर सवाल उठाने से पहले सुजानपुर बीजेपी के नेता बताएं कि जिनके नाम का सुजानपुर के कुछ बीजेपी नेता रोज मनका छोड़ते हैं, वह सांसद अनुराग ठाकुर कोरोना के इस संकट काल में कहां हैं। उक्त कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि बेतुकी बयानबाजी करके बीजेपी के यह कुछ नेता अपने नेता की चम्मचागिरी पर तो खरा उतर सकते हैं, लेकिन जनता की नजर में कतई खरा नहीं उतर रहे हैं। यह सुजानपुर की जनता भी जानती है और इस बात का एहसास बीजेपी के इन चंद नेताओं को भी है। कैप्टन ज्योति प्रकाश ने कहा है कि अपनी ही पार्टी के लोगों के गले में हार व पटके डाल कर लोकप्रियता साबित नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर बीजेपी नेताओं की यह मंडली किस लोकप्रियता की बात कर रही है, जबकि उनके अपने सांसद अनुराग ठाकुर को क्षेत्र की जनता को दर्शन दिए हुए भी महीनों बीत चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी के यह बयानबाज नेता सुजानपुर की जनता को यह बताएं कि अब जब केंद्र व प्रदेश में सरकार आपकी है, सांसद आपका है तो ऐसे में अढ़ाई सालों में सुजानपुर में एक ईंट विकास के नाम पर न लग पाने का सबब क्या है? विकास लोगों के बीच रहकर करना पड़ता है, न कि अपनी शान में कशिदे पढ़ने वाले निजी समर्थकों से विकास होता है। अगर लोकप्रियता व विकास की परिभाषा जाननी है तो सुजानपुर में राजेंद्र राणा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के उद्घाटनों की सूची को यह नेता पढ़ लें और दूसरी ओर पिछले अढ़ाई सालों में इनके नेता व इनकी पार्टी ने क्षेत्र में विकास का कोई एक कार्य किया हो तो उसकी गिनती भी कर लें, तो बीजेपी की जमीनी हकीकत व लोकप्रियता की पोल खुद ही खुल जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!