Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jul, 2025 10:33 PM
राज्य सरकार ने ग्रुप-ए, बी और सी श्रेणी में भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब अनुबंध की बजाय 2 वर्ष की ट्रेनी अवधि के लिए भर्ती होगी।
हिमाचल डैस्क: राज्य सरकार ने ग्रुप-ए, बी और सी श्रेणी में भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब अनुबंध की बजाय 2 वर्ष की ट्रेनी अवधि के लिए भर्ती होगी। हिमाचल के अधिकतम क्षेत्रों में शनिवार को बादलों की आवाजाही और कहीं हल्की धूप खिली। ऐसे में प्रदेश में लोगों को हल्की राहत भी मिली, लेकिन मौसम विभाग ने फिर से आगामी 4 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: अनुबंध भर्तियां समाप्त, अब ट्रेनी अवधि पर होंगी ग्रुप-ए, बी व सी पद पर भर्तियां
राज्य सरकार ने ग्रुप-ए, बी और सी श्रेणी में भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब अनुबंध की बजाय 2 वर्ष की ट्रेनी अवधि के लिए भर्ती होगी।
Weather Update: मौसम विभाग ने फिर जारी की 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
हिमाचल के अधिकतम क्षेत्रों में शनिवार को बादलों की आवाजाही और कहीं हल्की धूप खिली। ऐसे में प्रदेश में लोगों को हल्की राहत भी मिली, लेकिन मौसम विभाग ने फिर से आगामी 4 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Mandi: नुक्सान का आकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम, पहले दिन धर्मपुर क्षेत्र में लिया जायजा
बरसात के मौसम में भारी बारिश व भूस्खलन इत्यादि के कारण मंडी जिले में हुए नुक्सान का आकलन करने के लिए शनिवार को अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल मंडी पहुंचा। 7 सदस्यीय केंद्रीय दल ने शुक्रवार को धर्मपुर क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान का जायजा लिया।
Himachal: HAS की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचएएस संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने देर शाम यह परिणाम घोषित किया। इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हो गए हैं।
हिमाचल के इस जिले में पुरानी परंपरा को निभाते हुए 2 भाइयों ने की एक ही लड़की से शादी
हिमाचल प्रदेश के शिलाई गांव में हाटी जनजाति के 2 भाइयों ने बहुपति की प्राचीन परंपरा के तहत एक ही लड़की से शादी की। इस अनूठी शादी के कई लोग गवाह बने।
Una: दौलतपुर चौक-ऊना आ रही जनशताब्दी रेलगाड़ी पर पथराव, शीशे टूटे
एक बार फिर से दिल्ली से दौलतपुर चौक-ऊना आ रही जनशताब्दी रेलगाड़ी पर पथराव की घटना सामने आई है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब रेलगाड़ी रोपड़ से आगे कीरतपुर की तरफ आ रही थी, तभी रेल पर पथराव हुआ।
Himachal: ऊना से हरिद्वार के लिए शुरू हुई ट्रेन, सांसद अनुराग ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी
सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार काे अम्ब-अंदौरा से हरिद्वार के लिए नियमित तौर पर चलने वाली रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर ऊना स्टेशन से रवाना किया।
Mandi: आरटीआई में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य, पंचायत प्रधान निलंबित, जानें क्या पूरा मामला
मंडी जिले के उपमंडल करसाेग के अंतर्गत आती ठाकुर ठाना पंचायत की महिला प्रधान को सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं।
Shimla: काेटखाई में भयानक हादसा, कार के खाई में गिरने से बाप-बेटी सहित 3 की माैत
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमाल के अंतर्गत आते कोटखाई उपमंडल में शनिवार काे भयानक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें तीन लाेगाें की जान चली गई। यह हादसा रावला क्यार लिंक रोड पर बघैडी के समीप हुआ, जहां एक कार (HP99-0390) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
मानवता की मिसाल: आपदा में खुद बेघर हो गए, 50 से अधिक प्रभावितों का बने सहारा
प्रदेश के मंडी जिले की सराज में आई प्राकृतिक आपदा ने पूरे इलाके को तबाह कर दिया। इस आपदा में कई लोगों के घर, खेत और कारोबार के साधन नष्ट हो गए लेकिन इस कठिन समय में एक अधिकारी ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया और अपना गम भुलाकर प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए।