हिमाचल के इस जिले में पुरानी परंपरा को निभाते हुए 2 भाइयों ने की एक ही लड़की से शादी

Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jul, 2025 09:49 PM

sirmour two brothers one girl marriage

हिमाचल प्रदेश के शिलाई गांव में हाटी जनजाति के 2 भाइयों ने बहुपति की प्राचीन परंपरा के तहत एक ही लड़की से शादी की। इस अनूठी शादी के कई लोग गवाह बने।

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के शिलाई गांव में हाटी जनजाति के 2 भाइयों ने बहुपति की प्राचीन परंपरा के तहत एक ही लड़की से शादी की। इस अनूठी शादी के कई लोग गवाह बने। दुल्हन सुनीता चौहान और दूल्हे प्रदीप और कपिल नेगी ने कहा कि उन्होंने बिना किसी दबाव के यह फैसला लिया है। सिरमौर जिले के ट्रांसगिरी इलाके में इस विवाह की रस्में 12 जुलाई को शुरू हुई और तीन दिनों तक चली। इस दौरान स्थानीय लोकगीतों और नृत्यों की प्रस्तुति हुई। इस विवाह समारोह के वीडियो इंटरनैट पर प्रसारित हो रहे हैं। 

दुल्हन ने कहा-बिना दवाब लिया निर्णय
कुन्हाट गांव की रहने वाली सुनीता ने कहा कि वह इस परंपरा से अवगत थीं और उन्होंने बिना किसी दबाव के यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वह इस नए संबंध का सम्मान करती हैं। 

दुल्हे बोले-मिलकर लिया फैसला
शिलाई गांव के प्रदीप एक सरकारी विभाग में काम करते हैं जबकि उनके छोटे भाई कपिल विदेश में नौकरी करते हैं। प्रदीप ने कहा, ‘‘हमने सार्वजनिक रूप से इस परंपरा का पालन किया, क्योंकि हमें इस पर गर्व है और यह मिलकर लिया गया एक फैसला था।'' कपिल ने कहा कि वह भले ही विदेश में रहते हों, लेकिन इस विवाह के माध्यम से, ‘‘हम एक संयुक्त परिवार के रूप में अपनी पत्नी के लिए समर्थन, स्थिरता और प्यार सुनिश्चित कर रहे हैं''। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमेशा पारदर्शिता में विश्वास किया है।'' 

कभी हाटियों में थी बहुपति प्रथा ताकि पैतृक भूमि का बंटवारा न हो
हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर बसी हाटी जनजाति को तीन साल पहले अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया था। इस जनजाति में सदियों से बहुपति प्रथा प्रचलित थी, लेकिन महिलाओं में बढ़ती साक्षरता और क्षेत्र में समुदायों के आर्थिक उत्थान के कारण बहुपति के मामले हाल में सामने नहीं आए थे। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि इस तरह की शादियां गुप्त तरीके से की जाती हैं और समाज द्वारा स्वीकार की जाती हैं, लेकिन ऐसे मामले कम होते हैं।

हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री वाईएस परमार ने इस परंपरा पर शोध किया और लखनऊ विश्वविद्यालय से ‘‘हिमालयी बहुपति प्रथा की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि'' विषय पर अपनी पीएचडी पूरी की थी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस परंपरा के पीछे मुख्य विचार यह सुनिश्चित करना था कि पैतृक भूमि का बंटवारा न हो। उन्होंने कहा कि पैतृक संपत्ति में आदिवासी महिलाओं का हिस्सा अब भी एक मुख्य मुद्दा है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!