Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jul, 2025 08:59 PM

एक बार फिर से दिल्ली से दौलतपुर चौक-ऊना आ रही जनशताब्दी रेलगाड़ी पर पथराव की घटना सामने आई है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब रेलगाड़ी रोपड़ से आगे कीरतपुर की तरफ आ रही थी, तभी रेल पर पथराव हुआ।
ऊना (सुरेन्द्र): एक बार फिर से दिल्ली से दौलतपुर चौक-ऊना आ रही जनशताब्दी रेलगाड़ी पर पथराव की घटना सामने आई है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब रेलगाड़ी रोपड़ से आगे कीरतपुर की तरफ आ रही थी, तभी रेल पर पथराव हुआ। इससे जनशताब्दी के शीशे टूट गए। रेल में सफर कर रहे पैसेंजर इससे भयभीत हो गए। हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई है। रेलवे का पंजाब विंग घटना की जांच कर रहा है।
इससे पहले भी ऊना आने वाली रेलगाड़ियों पर पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेन में भी पथराव हुआ था। उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पथराव करने वालों को अराजक और देश विरोधी तत्व करार दिया है। सांसद ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि ऐसे किसी असामाजिक तत्व की जानकारी हो तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।