CM सुक्खू की अफसरशाही पर कड़ी कार्रवाई, जबरन छुट्टी पर भेजे ये बड़े अ​​धिकारी, 6 जिलों में अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 27 May, 2025 11:27 PM

himachal top 10 news

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेलगाम अफसरशाही को कड़ा संदेश देेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत राज्य सरकार ने विमल नेगी मौत मामले की जांच के बाद सुर्खियों में आए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक...

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेलगाम अफसरशाही को कड़ा संदेश देेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत राज्य सरकार ने विमल नेगी मौत मामले की जांच के बाद सुर्खियों में आए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डा. अतुल वर्मा एवं शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव गांधी को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है. मंगलवार यानि आज और बुधवार को राज्य के छह जिलों - कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर - के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: CM सुक्खू की अफसरशाही पर कड़ी कार्रवाई, जबरन छुट्टी पर भेजे ये बड़े अ​​धिकारी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेलगाम अफसरशाही को कड़ा संदेश देेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत राज्य सरकार ने विमल नेगी मौत मामले की जांच के बाद सुर्खियों में आए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डा. अतुल वर्मा एवं शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव गांधी को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है।

हिमाचल में मौसम को लेकर नई Update! इन छह जिलों में अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है. मंगलवार यानि आज और बुधवार को राज्य के छह जिलों - कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर - के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल में नर्स भर्ती में कोरोना वारियर्स को प्राथमिकता देगी सरकार : मुख्यमंत्री
प्रदेश सरकार राज्य सरकार डॉक्टरों के पदों को भर रही है और नर्सों की भर्ती में कोरोना महामारी के समय काम करने वाली नर्सों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Himachal: जिला कैडर पदों को राज्य कैडर घोषित करने की अधिसूचना के खिलाफ दायर याचिका खारिज
प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा राजस्व विभाग के जिला कैडर पदों को राज्य कैडर घोषित करने की अधिसूचना के खिलाफ दायर रिट याचिका को खारिज कर दिया है।

Himachal: जिला कैडर पदों को राज्य कैडर घोषित करने की अधिसूचना के खिलाफ दायर याचिका खारिज
प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा राजस्व विभाग के जिला कैडर पदों को राज्य कैडर घोषित करने की अधिसूचना के खिलाफ दायर रिट याचिका को खारिज कर दिया है।

Himachal: पुलिस को चकमा देकर राजपुरा जेल से कैदी फरार
जिला एवं मुक्त कारागार चम्बा से एक कैदी मंगलवार दोपहर 3 बजे सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया। सिपाहियों ने काफी समय तक कैदी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

Himachal: विमल नेगी डैथ केस में CBI ने दिल्ली में दर्ज की FIR, DSP रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में SIT गठित
हिमाचल प्रदेश पावर काॅर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर दिल्ली में दर्ज की गई है, साथ ही जांच के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय स्पैशल इंवैस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है।

Kangra: नौरा की नेहा ने नर्सिंग लैफ्टिनैंट बनकर बढ़ाया मान, दादा और पिता भी दे चुके हैं सेना में सेवाएं
कांगड़ा जिला के उपमंडल धीरा की ग्राम पंचायत नौरा के गांव करनेड की बेटी नेहा राजपूत ने भारतीय सेना में नर्सिंग लैफ्टिनैंट बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Himachal: ब्यूरोक्रेसी पर नहीं सरकार का कोई नियंत्रण : जयराम
सब कुछ सरकार के नियंत्रण से बाहर है, ब्यूरोक्रेसी पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है तथा पुलिस अधिकारियों के हाल किसी से छुपे नहीं हैं। ये बातें मंडी में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहीं।

हिमाचल में 6 जून को होगा राज्यव्यापी भूकंप मैगा मॉक का आयोजन
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, के सहयोग से राज्यव्यापी भूकंप मॉक अभ्यास का आयोजन आगामी 6 जून को होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!