Himachal: CM सुक्खू की अफसरशाही पर कड़ी कार्रवाई, जबरन छुट्टी पर भेजे ये बड़े अ​​धिकारी

Edited By Kuldeep, Updated: 27 May, 2025 10:23 PM

shimla cm sukhu bureaucracy action

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेलगाम अफसरशाही को कड़ा संदेश देेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत राज्य सरकार ने विमल नेगी मौत मामले की जांच के बाद सुर्खियों में आए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक...

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेलगाम अफसरशाही को कड़ा संदेश देेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत राज्य सरकार ने विमल नेगी मौत मामले की जांच के बाद सुर्खियों में आए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डा. अतुल वर्मा एवं शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव गांधी को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद देर शाम यह निर्णय लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव विधि शरद कुमार लगवाल, सचिव राकेश कंवर एवं हाईकोर्ट के एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने भाग लिया। इससे पहले दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने गत सोमवार को तीनों अधिकारियों के आचरण (मिस कंडक्ट) को लेकर रिपोर्ट तलब की थी, जिसके आधार पर मंगलवार को निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि विमल नेगी मौत मामले को लेकर अधिकारियों के स्तर पर अलग-अलग शपथ पत्रों को एजी से वैट करवाए बिना हाईकोर्ट के समक्ष रखा गया। इसके चलते हाईकोर्ट के समक्ष सही संदेश नहीं गया तथा खुद एडवोकेट जनरल ने मीडिया के सामने आकर इस बात को स्वीकारा। इसी बीच एसपी शिमला ने अपने स्तर पर पत्रकार वार्ता करके डीजीपी के ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उनकी तरफ से जिन विषयों को सरकारी स्तर पर रखा जाना चाहिए था, उसे उन्होंने सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने रख दिया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कई ऐसे विषयों को उजागर किया, जो जांच की परिधि में हैं। इसके चलते आम जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश गया कि प्रदेश की अफसरशाही में तालमेल नहीं है। अफसरशाही यदि इसी तरह व्यवहार करती है, तो इससे आम जनता कैसे न्याय की उम्मीद कर सकती है।

अशोक तिवारी को डीजीपी व गौरव सिंह को एसपी शिमला का अतिरिक्त दायित्व
डीजीपी डा. अतुल वर्मा को अवकाश (ईएल) पर भेजने के बाद राज्य सरकार ने डीजीपी स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो एवं वर्ष 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी को प्रदेश पुलिस के डीजीपी पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इसके अलावा एसपी शिमला संजीव गांधी के मैडीकल लीव की अवधि के दौरान वर्ष, 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं एसपी सोलन गौरव सिंह को एसपी शिमला का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। उल्लेखनीय है कि डा. अतुल वर्मा की इसी माह सेवानिवृत्ति होनी है।

ओंकार शर्मा के विभाग 3 आईएएस को आबंटित
अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को अवकाश पर भेजे जाने के कारण उनके विभागों का दायित्व 3 अन्य आईएएस अधिकारियों को सौंपा गया है। इसमें एसीएस कमलेश कुमार पंत गृह, सतर्कता एवं राजस्व के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड, सचिव कंदम संदीप वसंत को जल शक्ति विभाग एवं सचिव राखिल काहलों को जनजातीय विकास विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!