​शिक्षा मंत्री ने कहा: करोड़ों की ग्रांट फिर भी सरकारी स्कूलों का परिणाम संतोषजनक नहीं, रविवार को 5 जिलों में बारिश व तेज हवा चलने का यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 16 May, 2025 11:17 PM

himachal top 10 news

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस बार भी संतोषजनक नहीं रहा है। तमाम प्रयासों व सभी सुविधाएं प्रदान करने के बाद भी स्कूलों में परिणाम बेहतर नहीं हो पा रहा है।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस बार भी संतोषजनक नहीं रहा है। तमाम प्रयासों व सभी सुविधाएं प्रदान करने के बाद भी स्कूलों में परिणाम बेहतर नहीं हो पा रहा है। वीरवार देर शाम एकाएक खराब हुए मौसम के कारण ऊना व शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान को ब्रेक लगी है। ऊना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री पार कर गया था, लेकिन शुक्रवार को अधिकतम तापमान बिलासपुर में सबसे अधिक 39 डिग्री रहा, जबकि ऊना में 38.2 डिग्री, वहीं राजधानी शिमला का 26.6 डिग्री रहा।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: करोड़ों की ग्रांट फिर भी सरकारी स्कूलों का परिणाम संतोषजनक नहीं, जानें क्या हैं कारण
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस बार भी संतोषजनक नहीं रहा है। तमाम प्रयासों व सभी सुविधाएं प्रदान करने के बाद भी स्कूलों में परिणाम बेहतर नहीं हो पा रहा है।

Weather Update: रविवार को 5 जिलों में बारिश व तेज हवा चलने का यैलो अलर्ट
वीरवार देर शाम एकाएक खराब हुए मौसम के कारण ऊना व शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान को ब्रेक लगी है। ऊना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री पार कर गया था, लेकिन शुक्रवार को अधिकतम तापमान बिलासपुर में सबसे अधिक 39 डिग्री रहा, जबकि ऊना में 38.2 डिग्री, वहीं राजधानी शिमला का 26.6 डिग्री रहा।

Himachal: विमल नेगी मौत मामले में बड़ा खुलासा : जल्द चार्जशीट कोर्ट में होगी दायर
पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी के साथ उनके अधिकारियों का व्यवहार सही नहीं था, यानि उन्हें प्रताड़ित किया गया था। यह खुलासा पुलिस की एसआईटी द्वारा जुटाए गए सबूतों और ऑफिस कार्यालय के स्टाफ और अन्य लोगों से की गई पूछताछ में उजागर हुआ है।

Himachal: शिक्षा बोर्ड कल जारी कर सकता है जमा 2 का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम को शनिवार को घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि तीनों संकायों का परिणाम लगभग तैयार है और सम्भावना है कि शनिवार तक इससे घोषित किया जा सकता है।

Himachal: हाईकोर्ट ने सरकार को दिए यह आदेश, जजों की सुविधा से जुड़ा मामला
प्रदेश हाईकोर्ट ने जजों को शिमला में आवासीय सुविधा मुहैया करवाने से जुड़े मामले में सरकार को आदेश दिए हैं कि वह बंगला नंबर 3 की चाबियां 28 मई तक हाईकोर्ट को सौंप दे। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ के समक्ष हुई..

Himachal: मुख्यमंत्री के आश्वासनों के बाद भी HRTC के पैंशनरों को नहीं मिली पैंशन
मुख्यमंत्री के आश्वासनों के बावजूद एचआरटीसी के पैंशनरों को अब तक पैंशन नहीं मिली है, जिससे उनमें न केवल मायूसी छाई हुई है, अपितु पैंशनरों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा सीएम के आदेशों को हल्के में लेना प्रशासनिक दृष्टि से चिंतनीय है।

Himachal: बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े कामों में बरती जाए पारदर्शिता : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

Himachal: शनिवार को होगी इन दो जिलों के 110 शराब के ठेकों की नीलामी
शराब के ठेके देने के सरकार के विफल रहे प्रयोग के बाद अब साऊथ जोन के 110 शराब के ठेकों की नीलामी शनिवार को होगी। इसमें मंडी व कुल्लू जिलों के 110 शराब ठेकों में से मंडी जिला के 62 और कुल्लू जिला के 48 शराब के ठेके शामिल हैं।

Shimla: अधिकारी ने कैसे अर्जित की लाखों की राशि, रिकॉर्ड खंगालने में जुटी CBI
ईपीएफओ बद्दी कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त रहे रवि आनंद ने 1 अप्रैल, 2022 से 30 नवम्बर, 2024 की अवधि के दौरान कैसे आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, उसकी तह तक जाने के लिए सीबीआई हर पहलू को खंगाल रही है।

Kangra: 10वीं और जमा दो की विशेष परीक्षाएं 27 मई से, 9 परीक्षा केंद्रों पर होंगी आयोजित
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा दो कक्षाओं के उन विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है, जो किसी कारणवश वार्षिक परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!