Edited By Kuldeep, Updated: 16 May, 2025 09:18 PM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम को शनिवार को घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि तीनों संकायों का परिणाम लगभग तैयार है और सम्भावना है कि शनिवार तक इससे घोषित किया जा सकता है।
धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम को शनिवार को घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि तीनों संकायों का परिणाम लगभग तैयार है और सम्भावना है कि शनिवार तक इससे घोषित किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 90,000 छात्र-छात्राएं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। नियमित परीक्षा कार्यक्रम के तहत ये परीक्षाएं मार्च माह में आयोजित की गई थीं, लेकिन खराब मौसम और अंग्रेजी विषय की परीक्षा के स्थगित होने के कारण कुछ विषयों की परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह में करवाई गईं।