10वीं कक्षा के परिणाम में लड़कियों का दबदबा कायम, बिजली उपभोक्ताओं को फिर बड़ा झटका, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 15 May, 2025 10:29 PM

himachal top 10 news

देश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। सरकार ने प्रदेश के हजारों बिजली उपभोक्ताओं को फिर बड़ा झटका दिया है। शिक्षा विभाग में 1 जून से तबादलों पर पूर्ण रोक लगा दी जाएगी।

हिमाचल डैस्क: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। सरकार ने प्रदेश के हजारों बिजली उपभोक्ताओं को फिर बड़ा झटका दिया है। शिक्षा विभाग में 1 जून से तबादलों पर पूर्ण रोक लगा दी जाएगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी की गई मैरिट लिस्ट में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 117 विद्यार्थियों ने टॉप 10 की सूची में जगह हासिल की है। शिमला में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर शव को जला दिया। कांगड़ा जिले में स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उद्योग विभाग संसारपुर टैरेस में कार्यरत इकोनॉमिक इन्वैस्टीगेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिला बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने मोहाली के एक युवक चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। सर्व कल्याणकारी संस्था पहली बार लाहौल-स्पीति के केलांग में एक विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

HPBOSE 10th Result 2025: इस वर्ष भी लड़कियों का दबदबा कायम, साइना ठाकुर ने प्रदेशभर में किया टॉप
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 10वीं कक्षा का परिणाम 79.8 प्रतिशत रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च में हुई थीं, जिसमें प्रदेश भर में करीब 95 हजार 495 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे।

बिजली उपभोक्ताओं को फिर बड़ा झटका, बिना NOC के लगे 45 हजार मीटरों पर नहीं मिलेगी सबसिडी
हिमाचल सरकार ने प्रदेश के हजारों बिजली उपभोक्ताओं को फिर बड़ा झटका दिया है। प्रदेश में करीब 45000 बिजली मीटरों पर सबसिडी नहीं मिलेगी। ये मीटर वर्ष 2022 के बाद घरों में बिना एनओसी के लगाए थे।

शिक्षा विभाग में 1 जून से तबादलों पर लगेगी रोक, नई ट्रांसफर पॉलिसी पर सरकार कर रही विचार
शिक्षा विभाग में 1 जून से तबादलों पर पूर्ण रोक लगा दी जाएगी। इसके बाद विभाग में एक साल तक कोई भी तबादला नहीं होगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मई में पेंडिंग तबादला मामलों का निपटारा कर लिया जाएगा।

10वीं कक्षा की Merit List में 88 बेटियां, सरकारी पर भारी पड़े प्राइवेट स्कूल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की तरफ से जारी की गई मैरिट लिस्ट में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 117 विद्यार्थियों ने टॉप 10 की सूची में जगह हासिल की है।

सनकी पति ने की पत्नी की हत्या फिर शव को जलाया
राजधानी में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर शव को जलाया। साले ने रिश्तेदार के साथ मिलकर मौके पर शव को जलता हुआ देखा और पुलिस को सूचित किया। 

धर्मशाला में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, अलग-अलग ग्रुप में नजर आए नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के खिलाफ अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने धर्मशाला में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

संसारपुर टैरेस में उद्योग विभाग का कर्मचारी 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्योग विभाग संसारपुर टैरेस कांगड़ा में कार्यरत इकोनॉमिक इन्वैस्टीगेटर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

दोस्तों के साथ खीरगंगा ट्रैक पर निकला शिमला का युवक लापता
पार्वती वैली में खीरगंगा ट्रैक पर शिमला का एक युवक लापता हो गया है। पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए रैस्क्यू टीमें भेजी हैं। जानकारी के अनुसार शिमला का युवक अपने दोस्तों के साथ खीरगंगा ट्रैक पर गया था।

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चरस की खेप के साथ मोहाली का युवक गिरफ्तार
जिला बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में एक ओर कड़ी जुड़ गई है। टीम ने आरटीओ बैरियर गरामौड़ा के पास मोहाली के एक युवक को चरस के साथ पकड़ा है।

लाहौल-स्पीति में पहली बार Free Medical Camp लगाएगी सर्व कल्याणकारी संस्था
सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा हिमाचल प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से 31 मई को जिला अस्पताल, केलांग (लाहौल-स्पीति) में एक विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!