Shimla: सनकी पति ने की पत्नी की हत्या फिर शव को जलाया, पुलिस ने अधजला शव किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Jyoti M, Updated: 15 May, 2025 12:09 PM

crazy husband killed his wife and then burnt the body

राजधानी में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर शव को जलाया। साले ने रिश्तेदार के साथ मिलकर मौके पर शव को जलता हुआ देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पहुंचकर अधजले शव को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हृदयविदारक...

शिमला (संतोष): राजधानी में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर शव को जलाया। साले ने रिश्तेदार के साथ मिलकर मौके पर शव को जलता हुआ देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पहुंचकर अधजले शव को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग भी इस निर्मम हत्या को लेकर स्तब्ध हैं। 

यह घटना शिमला के घनपेरी गांव में सामने आई है। यहां सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में ही गड्ढा खोदकर छिपाने और जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है जबकि आरोपी का नाम तोता राम पुत्र पूर्णचंद चंद है। यह खौफनाक घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले घनपेरी गांव की है। आरोपी तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और उसने इस पूरी वारदात को अकेले ही अंजाम दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने मृतका के परिजनों को सूचित किया। गुलशन के परिजन जब गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के आंगन में गड्ढा खुदा हुआ है और इसमें गुलशन का अधजला शव मिला।

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक जांच में पाया गया कि शव को जलाने के लिए पेंट और लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था ताकि पहचान न हो सके। मगर आरोपी अपनी साजिश को पूरी तरह अंजाम देने में असफल रहा। जानकारी के अनुसार गुलशन और तोता राम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और दोनों का एक तीन वर्षीय बेटा भी है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही गुलशन को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था।

मृतका के भाई अक्षय ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जब बार-बार फोन नहीं लगा तो उन्हें अनहोनी का शक हुआ और वे अपने एक रिश्तेदार के साथ घनपेरी गांव पहुंचे। अक्षय ने बताया कि उन्हें गांव पहुंचते ही तोता राम का व्यवहार संदिग्ध लगा। जब उन्होंने घर के आंगन में देखा तो वहां एक गड्ढा खुदा हुआ था और उसमें गुलशन का अधजला शव मिला। उन्होंने बताया कि उनकी बहन को पहले मारा गया और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी स्वयं शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और झूठी कहानी बनाते हुए बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। आरोपी सनकी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। आरोपी का परिवार छोटा है, उसका एक भाई शिमला से बाहर नौकरी करता है जबकि माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। बालूगंज थाने में इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इस वारदात को अकेले ही अंजाम दिया है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!