11 वर्ष की आयु में कर दिया बड़ा कारनामा, देश में हासिल किया पहला स्थान, प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 13 May, 2025 10:55 PM

himachal top 10 news

वंडर गर्ल काशवी ने मात्र 11 वर्ष की आयु में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली। इतनी कम आयु में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली काशवी सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत देश की पहली विद्यार्थी बन गई है।

हिमाचल डैस्क: वंडर गर्ल काशवी ने मात्र 11 वर्ष की आयु में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली। इतनी कम आयु में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली काशवी सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत देश की पहली विद्यार्थी बन गई है। रविवार को रोहतांग और कुंजम दर्रे में बर्फबारी हुई, जिससे आसपास का इलाका बर्फ से ढक गया। वहीं, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था और इस बीच ऊना में हल्की बूंदाबांदी हुई, साथ ही तेज हवाएं भी चलीं।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: 11 वर्ष की आयु में कर दिया बड़ा कारनामा, देश में हासिल किया पहला स्थान
वंडर गर्ल काशवी ने मात्र 11 वर्ष की आयु में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली। इतनी कम आयु में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली काशवी सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत देश की पहली विद्यार्थी बन गई है।

Himachal Weather: आज शिमला और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना
रविवार को रोहतांग और कुंजम दर्रे में बर्फबारी हुई, जिससे आसपास का इलाका बर्फ से ढक गया। वहीं, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था और इस बीच ऊना में हल्की बूंदाबांदी हुई, साथ ही तेज हवाएं भी चलीं।

Himachal: भेड़ पालकों के लिए खुशखबरी, रिलीफ मैनुअल में होगा बदलाव : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार भेड़-बकरी की प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने पर मुआवजा राशि को बढ़ाएगी।

Himachal: प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा स्कूलों ने शुरू की स्मार्ट ड्रैस
प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में छात्रों को स्मार्ट ड्रैस लागू की गई है, शिक्षा विभाग ने सरकार को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें बताया गया है कि अभी 5 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में नया ड्रैस कोड लागू किया गया है।

Kangra: चिट्टे की खेप के साथ महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार, 15,000 रुपए नकद बरामद
पालमपुर पुलिस ने 3 लोगों को चिट्टे के साथ धर-दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं हैं। इनमें से 2 आरोपी मंडी और एक पालमपुर से संबंधित है। गिरफ्तार आरोपियों से 7.21 ग्राम चिट्टा और 15,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

Himachal: स्कूलों में जून की इस तारीख से प्लास्टिक की बोतल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर उनके अंतर्गत आने वाले स्कूलों में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।

Shimla: कृषि उपभोक्ताओं को मिलती रहेगी प्रति यूनिट इतनी सबसिडी
हिमाचल प्रदेश में कृषि और सिंचाई के लिए दी जा रही बिजली पर सबसिडी पहले की तरह जारी रहेगी। राज्य सरकार की ओर से राज्य विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक को भेजे गए पत्र में साफ किया है कि राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर 5.04 रुपए प्रति यूनिट तय की गई थी।

Shimla: भाजपा 14 से 23 मई तक निकालेगी पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा, यह नेता होंगे शामिल
आप्रेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा सिटीजन फॉर नैशनल सिक्योरिटी संस्थान के सहयोग से प्रदेश में 14 से 23 मई तक तिरंगा यात्रा निकालेगी।

Shimla: सिर्फ इन डॉक्टरों को अध्ययन अवकाश पर मिलेगा पूरा वेतन
राज्य सरकार ने एमबीबीएस डॉक्टरों को अध्ययन अवकाश के दौरान पूरा वेतन देने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मचारी, अधिकारी व आयुर्वैदिक डॉक्टरों को भी 40 फीसदी ही वेतन मिलेगा।

Kangra: नशे के सौदागर का पूरा परिवार सलाखों के पीछे, जानिए मामला
एक कुख्यात नशे का सौदागर, जोकि आजकल धर्मशाला जेल में चिट्टे के मामले में पहले ही गिरफ्तार है। पुलिस को सूचना मिली कि उसका परिवार अब इस धंधे में लगा है।

Shimla: साल में एक बार सेवानिवृत्त किए जा सकते हैं शिक्षक, कैबिनेट में जाएगा मामला
हिमाचल में शिक्षकों को साल में अब 31 मार्च को सेवानिवृत्ति करने की तैयारी की जा रही है। यानी साल में एक दिन शिक्षकों को सेवानिवृत्ति दी जाएगी, ताकि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!