Edited By Kuldeep, Updated: 13 May, 2025 09:59 PM

शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर उनके अंतर्गत आने वाले स्कूलों में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।
शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर उनके अंतर्गत आने वाले स्कूलों में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि 1 जून से 500 मिलीलीटर तक की प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में सभी छात्रों को इन आदेशों के प्रति जागरूक करने को कहा गया है।